भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की है. मुकाबले के दूसरे दिन भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही. इससे पहले केपटाउन में भारत को 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे. भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने केपटाउन में एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की थी. अब उसने केपटाउन में जीत का सूखा खत्म किया है. यही नहीं किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही.
India emerge victorious within five sessions of play in the Cape Town Test to level the #SAvIND series 👊#WTC25 | 📝: https://t.co/eiCgIxfJNY pic.twitter.com/XpqaIEBeGk
— ICC (@ICC) January 4, 2024
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल का भी विकेट गंवाया. कोहली ने 12 और गिल ने 10 रन बनाए.
क्लिक करें- बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ केपटाउन का मैदान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी. दूसरे दिन अफ्रीका को पहले ओवर में झटका लगा, जब डेविड बेडिंघम को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. बेडिंघम सिर्फ 11 रन बना पाए. फिर बुमराह ने काइल वेरिन को भी सस्ते में निपटा दिया. वेरिन के आउट होने के चलते अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 85 रन हो गया. वेरिन के आउट होने के कुछ देर बाद मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
मार्करम ने शतक जड़कर बचाई अफ्रीका की लाज
उधर बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने 103 के टीम स्कोर पर मार्को जानसेन को आउट करके अफ्रीका को छठा दिया. बुमराह ने फिर केशव महाराज को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया. छह विकेट गिरने के बाद ए़डेन मार्करम ने अकेले मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने सिर्फ 99 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया. मार्करम ने 106 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे. मार्करम को मोहम्मद सिराज ने चलता किया. मार्करम के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के बाकी के दो विकेट सस्ते में गिर गए.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रनों पर ही सिमट गई. चूंकि भारत को 98 रनों की लीड मिली थी, ऐसे में साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए. वहीं मुकेश कुमार को दो, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता हासिल हुई.
सिराज के आगे मेजबानों ने टेके घुटने
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने मोहम्मद सिराज के आगे घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट गई. सिराज ने महज 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. यह सिराज की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो खिलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज भी रहे नाकाम
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 153 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे 98 रनों की लीड मिली. हालांकि एक समय टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 153/4 का स्कोर बनाकर मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन पहले दिन के अंतिम सत्र में उसने इसी स्कोर पर 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिए.
जडेजा, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36), विराट कोहली (46) ने संभलकर बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बना डाले.
मैच का संक्षिप्त विवरण:
भारत- पहली पारी 153, दूसरी पारी: 80/3
टारगेट- 79 रन
साउथ अफ्रीका- पहली पारी 55, दूसरी पारी: 176
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.