India vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अब तक विजयी रही है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अब तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पर्थ में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.
इस बार वर्ल्ड कप पर बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और खुद अफ्रीका समेत कुछ बड़ी टीमों को बारिश के कारण अपने अहम मैच गंवाने पड़े या रद्द हुए हैं. ऐसे में फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर रविवार को पर्थ में कैसा मौसम रहेगा? क्या मैच पर बारिश का असर होगा या नहीं?
पर्थ में रविवार को बारिश की आशंका बेहद कम
यहां फैन्स के लिए एक खुशखबरी है कि Accuweather के मुताबिक पर्थ में मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है. रविवार को बारिश की आशंका सिर्फ 2 प्रतिशत तक ही है. आसमान भी साफ रहेगा, यानि धूप खिली रहेगी. पर्थ में रविवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हवाओं की गति 55 km/h तक रहेगी.
पर्थ में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 2%
बादल छाए रहेंगे: 20%
हवाओं की गति रहेगी: 55 km/h
पर्थ में रविवार को सुबह हो सकती है बारिश
हालांकि पर्थ में रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 से 12 बजे के बीच हल्की बारिश की आशंका है, लेकिन भारत-अफ्रीका मैच शाम को 7 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) से शुरू होना है. एक्वावेदर की मानें तो उस वक्त बारिश की आशंका नहीं है. हालांकि उमस रहने का अनुमान है.
पिच रिपोर्ट
पूर्वानुमान के मुताबिक, मौसम तो भारतीय टीम का साथ देता दिखाई दे रहा है, लेकिन पिच रिपोर्ट के लिहाज से टीम को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. पर्थ की पिच पर हमेशा ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. ऐसे में यहां अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव समेत बाकी बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा.
इसी पिच पर पाकिस्तान टीम ने पिछला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हारा था. इस मैच में जिम्बाब्वे टीम 130 रनों पर ही सिमट गई थी. तब पाकिस्तान टीम 131 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी. जबकि जिम्बाब्वे कोई मजबूत टीम भी नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम को यहां अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ खास तैयारी करनी होगी.
टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले, दोनों जीते
बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है. अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए सुपर-12 स्टेज में तीन मैच और खेलना है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.