टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से मुक्त हुए विराट कोहली 5 साल बाद बतौर बल्लेबाज बुधवार को मैदान पर उतरे. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में अर्द्धशतक जड़ा. केपटाउन टेस्ट में भी विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद पार्ल वनडे में विराट ने 63 गेंदों में 51 रन बनाए. विराट अपनी पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तबरेज शम्सी की एक गेंद की पेस को जज करने में वह फेल रहे और अपना विकेट गंवा बैठे.
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का मानना है कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी को बेहतर कर सकते हैं. डोनाल्ड का मानना है कि विराट के बल्ले से जल्द ही एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
एलन डोनाल्ड को विराट कोहली पर भरोसा
दुनिया के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने यह भी कहा कि विराट कोहली कोई अजेय खिलाड़ी नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे में जीत के बाद डोनाल्ड ने कहा, 'विराट कोई अजेय नहीं है, दुनिया के महान से महान खिलाड़ी फेल हुए हैं. और उनके करियर में एक गिरावट आई है. यहां तक की स्टीव स्मिथ भी बॉल टेंपरिंग विवाद से वापसी के बाद अपने पुराने रंग में दिखाई नहीं दिए. मुझे विराट के खेल के बारे में जानकारी है और वह जल्द ही एक बड़ी पारी के साथ वापसी करेंगे.'
सेंचुरियन टेस्ट में फेल होने के बाद विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में 79 रनों की पारी खेली. पर वह शतक से चूक गए. पार्ल में भी विराट ने शिखर धवन के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन स्पिनर तबरेज शम्सी की एक गेंद की पेस को गलत जज करने की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे. विराट ने पार्ल में 63 गेंदों में 51 रन बनाए, विराट ने अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके जड़े.