scorecardresearch
 

India vs SA ODI: भुवनेश्वर कुमार की जगह इस गेंदबाज को मिले तरजीह, सुनील गावस्कर की टीम इंडिया को सलाह

महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को तीसरे वनडे में मौका देने की वकालत की है. सुनील गावस्कर ने कहा, 'मुझे अब लगता है अब टीम मैनेजमेंट को दीपक चाहर की ओर देखना चाहिए.'

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar (Getty)
Bhuvneshwar Kumar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील गावस्कर ने की दीपक चाहर को खिलाने की वकालत
  • भुवनेश्वर कुमार रहे पूरी तरह से फेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में भी भुवनेश्वर कुमार फ्लाॉप रहे. उनकी गेंदबाजी पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. पहले वनडे में 10 ओवरों में बिना किसी सफलता के 64 रन देने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे वनडे में भी 8 ओवरों में 67 रन खर्च कर दिए. उनके इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर काफी निराश हैं और उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. 

Advertisement

दीपक चाहर को मिले मौका

महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को तीसरे वनडे में मौका देने की वकालत की है. सुनील गावस्कर ने कहा, 'मुझे अब लगता है अब टीम मैनेजमेंट को दीपक चाहर की ओर देखना चाहिए, वह कम उम्र के हैं, भुवी स्टाइल के ही गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान कर सकते हैं.'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों वनडे मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार को कई सफलता नहीं मिली है. 2023 विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम को अब 2023 विश्व कप की टीम की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

भुवी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार पिछले 1-2 साल से वनडे, टी-20 और IPL में भी काफी महंगे साबित हुए हैं. उनकी स्लोवर बॉल और यॉर्कर को टीमों ने पढ़ लिया है इसीलिए वह नाकाम रहे. अब टीम इंडिया का मकसद 2023 विश्व कप के लिए होना चाहिए, अभी इस पर 17-18 महीने बाकी है और कोर टीम को सबसे ज्यादा मुकाबले मिलने चाहिए.' 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए नई गेंद संभालने वाले भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अभी तक लय में नजर नहीं आए हैं. दोनों वनडे मुकाबलों मे भुवी ने रन खर्च किए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. तीसरे वनडे में टीम भुवी की जगह दीपक चाहर को मौका दे सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement