वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. टीम के रवाना होने से पहले टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर चार्टर्ड प्लेन के अंदर से अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के बाद 19 जनवरी से पार्ल में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले वनडे टीम के खिलाड़ी 3 दिनों तक मुंबई में ही क्वारंटीन रहे.
टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर रवाना होने से पहले चार्टर्ड प्लेन के अंदर से टीम के साथ अपनी - अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, 'दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयार.'
दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 में हुई पिछली वनडे सीरीज में शिखर धवन का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 6 मुकाबलों में 64.60 की औसत से 1 शतक और 2 अर्द्धशतको के साथ 323 रन बनाए थे. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर थे.
बल्लेबाज शिखर धवन के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर साझा की. चहल के लिए भी पिछला दक्षिण अफ्रीका दौरा यादगार था. चहल ने 6 वनडे में 16 विकेट हासिल किए थे और टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जिताने में मदद की थी.
टीम इंडिया ने 2018 में खेली गई 6 वनडे सीरीज को 5-1 से जीता था. यह भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में ओवरऑल पहली सीरीज जीत थी. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णऔर ईशान किशन टीम से जुड़ेंगे.
टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम के रवाना होने से एक दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि वह मुंबई में टीम के साथ नहीं जुड़े थे. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट टीम में शामिल स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव को टेस्ट सीरीज के बाद भी रुकने के निर्देश दिए हैं. अभी सुंदर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.