scorecardresearch
 

IND vs SA T20: क्विंटन डिकॉक ने दी अफ्रीकी टीम को खुशखबरी! टीम इंडिया की बढ़ सकती है टेंशन

टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Quinton De Kock (Twitter)
Quinton De Kock (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज
  • अफ्रीकी टीम को 5 मैचों की सीरीज पर 2-1 की बढ़त

भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले विकेटकीपर बैट्समैन क्विटंन डिकॉक ने अपनी साउथ अफ्रीकी टीम को एक खुशखबरी दी है. दरअसल, चोटिल डिकॉक के ठीक होने की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिकॉक चौथे मुकाबले में खेलने के लिए उतर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले से पहले डिकॉक को कलाई में चोट लग गई थी. इसके कारण वह दूसरा और तीसरा मैच नहीं खेल सके थे. जबकि पहले मुकाबले में डिकॉक ने 22 रनों की पारी खेली थी. यदि डिकॉक चौथा मैच खेलते हैं, तो टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ जाएगी, क्योंकि डिकॉक IPL से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

आखिरी समय पर लिया जाएगा कोई फैसला

हाल ही में साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने डिकॉक की चोट को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, 'क्विंटन डिकॉक ने कलाई की चोट में काफी सुधार किया है. मेडिकल टीम उनकी चोट पर पैनी नजर रखे हुए है. चौथे मैच के लिए डिकॉक की उपलब्धता पर आखिरी समय में ही कोई फैसला लिया जा सकेगा.'

सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 की बढ़त

Advertisement

पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे है. दिल्ली और कटक में हुए शुरुआती दो मुकाबलों में मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, विशाखापट्टनम में हुए तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आज (17 जून) राजकोट में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.

 

Advertisement
Advertisement