भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले विकेटकीपर बैट्समैन क्विटंन डिकॉक ने अपनी साउथ अफ्रीकी टीम को एक खुशखबरी दी है. दरअसल, चोटिल डिकॉक के ठीक होने की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिकॉक चौथे मुकाबले में खेलने के लिए उतर सकते हैं.
बता दें कि सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले से पहले डिकॉक को कलाई में चोट लग गई थी. इसके कारण वह दूसरा और तीसरा मैच नहीं खेल सके थे. जबकि पहले मुकाबले में डिकॉक ने 22 रनों की पारी खेली थी. यदि डिकॉक चौथा मैच खेलते हैं, तो टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ जाएगी, क्योंकि डिकॉक IPL से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
आखिरी समय पर लिया जाएगा कोई फैसला
हाल ही में साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट ने डिकॉक की चोट को लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, 'क्विंटन डिकॉक ने कलाई की चोट में काफी सुधार किया है. मेडिकल टीम उनकी चोट पर पैनी नजर रखे हुए है. चौथे मैच के लिए डिकॉक की उपलब्धता पर आखिरी समय में ही कोई फैसला लिया जा सकेगा.'
Back to the grind 🏏#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/BAnMJD2XKW
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 16, 2022
सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 की बढ़त
पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे है. दिल्ली और कटक में हुए शुरुआती दो मुकाबलों में मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, विशाखापट्टनम में हुए तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आज (17 जून) राजकोट में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.