दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यों की टीम चुन ली है. इन 18 नामों के अलावा 4 और खिलाड़ी बतौर बैकअप चुने गए हैं. टीम सेलेक्शन से पहले रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने की खबर आ गई थी. वहीं मुंबई टेस्ट में चोट की वजह से ही बाहर हुए ईशांत शर्मा को मेन टीम में जगह मिल गई है.
रवींद्र जडेजा कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के बाद मुंबई टेस्ट में मैदान पर नहीं उतरे थे. वहीं गिल मुंबई टेस्ट में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा अक्षर पटेल की चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में होना एक टीम के लिए चिंता का सबब है. अक्षर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों की चोट की खबरें सामने आई हैं, इसको देखते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 4 खिलाड़ी बतौर बैकअप चुने हैं. सेलेक्शन कमिटी ने नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अरजान नगवासवाला को टीम में बैकअप खिलाड़ी के रूप में जगह दी है.
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' की वजह से केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए इस सीरीज में कड़े Self-Isolation के नियम होने की उम्मीद है. जिस वजह से बीच सीरीज में किसी खिलाड़ी का चोटिल होना टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है.
ऐसे में इन खिलाड़ीयों का टीम के साथ रहना काफी महत्वपूर्ण बन जाता है. दीपक चाहर लंबे समय से भारतीय लिमिटेड ओवर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अरजान नगवासवाला अभी खेली जा रही दक्षिण अफ्रीका और भारत A के बीच सीरीज में भारतीय A टीम का हिस्सा है.
नवदीप सैनी और अरजान नगवासवाला बतौर तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.