इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज 9 जून से होगा. इसी दिन पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
दरअसल, दिल्ली में होने वाला सीरीज का पहला मैच दर्शकों के खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने स्टेडियम में 100% फैंस की एंट्री को मंजूरी दे दी है. यह बात डीडीसीए के सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कही है.
सभी पांच मैच 100% फैन्स के साथ हो सकते हैं
सूत्र ने कहा, 'हमने 100% फैन्स के साथ सीरीज का पहला कराए जाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर जरूरी सभी चीजों की तैयारी हो गई है. उम्मीद है कि यह मैच हाउसफुल होगा. पूरे तीन साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच की मेजबानी दिल्ली को मिल रही है. कोरोना महामारी का दौर है. ऐसे में कोविड को लेकर सभी जरूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं.' वहीं, स्पोर्ट्स तक ने पहले ही बता दिया है कि सीरीज के सभी पांच मैच 100% दर्शक क्षमता के साथ कराए जा सकते हैं.
टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से
दिल्ली में पिछला मैच नवंबर 2019 में हुआ था
इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2019 में खेला गया था. तब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद से कोरोना के चलते यहां कोई मैच नहीं हो सका. अब इस मैदान पर टी20 मैच से ही क्रिकेट की वापसी हो रही है.