scorecardresearch
 

IND vs SA, First ODI: 'लॉर्ड' शार्दुल का बल्ले से धमाल, नाबाद पचासा जड़कर लूटी महफिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ‌ पार्ल में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी. 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अहम मौकों पर विकेट गंवाए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

Advertisement
X
Shardul Thakur (getty/AFP)
Shardul Thakur (getty/AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शार्दुल ठाकुर ने जड़ा नाबाद अर्धशतक 
  • इसके बावजूद भारत को 31 रनों से मिली हार 

IND vs SA, First ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ‌ पार्ल में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी. 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अहम मौकों पर विकेट गंवाए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. वैसे, हार के बावजूद भारत के लिए फ्लस प्वाइंट शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी रही.

Advertisement

शार्दुल का पहला अर्धशतक

शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने दस ओवर्स में 72 रन लुटा दिए थे. लेकिन बैटिंग की बारी आने पर शार्दुल ने एक बार फिर साबित किया कि वह बल्ले से भी धमाका कर सकते हैं. नौंवे क्रम पर बैटिंग करते हुए शार्दुल ठाकुर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. साथ ही उन्होने एक छक्का भी जड़ा. इस दौरान शार्दुल ने जसप्रीत बुमराह (14) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 46 गेंदों में 51 रनों की भी साझेदारी की. इस पार्टनरशिप का ही नतीजा रहा कि भारतीय टीम 250 रनों के पार पहुंच पाई.

जोहानिसबर्ग में दिखाया था जलवा

हालिया टेस्ट सीरीज में भी शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. वांडरर्स के मैदान पर आयोजित दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ने पहली पारी में 61 रन देकर सात विकेट चटकाए थे. यह प्रदर्शन शार्दुल के लिए काफी खास था और क्योंकि टेस्ट करियर में उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लिए. वैसे, इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका ने भारत को उस मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया था.

Advertisement

बल्ले से योगदान देने में माहिर

शार्दुल ठाकुर ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से  काफी प्रभावित किया है. पिछले साल की शुरुआत में गाबा टेस्ट में उनकी 67 रनों की शानदार पारी को कौन भूल सकता है, जिसने खेल का रुख बदल दिया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में तूफानी बैटिंग की थी. उस टेस्ट मैच में शार्दुल ने महज 35 गेंदों पर 57 रन कूट डाले थे. शार्दुल ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में अबतक तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement