Ind Vs Sa T20 Series: टीम इंडिया को 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ का पहला टी-20 मुकाबला खेलना है. यह मैच भारत के लिए काफी खास है क्योंकि यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. टीम इंडिया अभी तक 12 टी-20 मैच लगातार जीत चुकी है, अगर दिल्ली वाला मैच भी जीत लिया तो लगातार 13वीं जीत का रिकॉर्ड होगा.
लेकिन टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं है, क्योंकि सामने साउथ अफ्रीका की टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ आ रही है. साथ ही रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका का ही साथ देते दिख रहे हैं. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच भारत में जो भी टी-20 मैच हुए हैं, उसमें साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच (भारत में)
• कुल मैच- 4
• भारत जीता- 1
• साउथ अफ्रीका जीता- 3
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को घर में जो इकलौती जीत मिली है, वह साल 2019 में मोहाली में हुए मैच में मिली थी. इस मैच में विराट कोहली ने 72 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि, अगर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ओवरऑल टी-20 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच
• कुल मैच- 15
• भारत जीता- 9
• साउथ अफ्रीका जीता- 6
एक जीत से बनेगा विश्व रिकॉर्ड
केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के पास लगातार 13वीं जीत दर्ज करने का अवसर है. टीम इंडिया ने अपने पिछले 12 टी-20 मैच में जीत ही हासिल की है. इसमें टी-20 वर्ल्डकप के आखिर में मिली तीन जीत और उसके बाद न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिली जीत शामिल है. अभी यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, रोमानिया और अफगानिस्तान के पास है.