भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा. यदि भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब होती है तो अपने घर पर अफ्रीकी टीम के खिलाफ उसकी पहली टी20 सीरीज जीत होगी.
हालांकि, भारतीय टीम के मंसूबों पर बारिश बाधा बन सकती है. AccuWeather के अनुसार बेंगलुरू में शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मैच के दौरान आर्द्रता (humidity) 92% से 93% तक रहने का अनुमान है. पूरे खेल में बादलों के छाए रहने की संभावना लगभग 99% है.
निर्णायक मैच होने के चलते भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना ना के बराबर है. ईशान किशन ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया करते हुए मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं. कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की फॉर्म चिंता का विषय है,जो अबतक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है.
क्या खेलेंगे टेम्बा बावुमा
उधर, साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का चोटिल होना मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है. अगर टेम्बा बावुमा नहीं खेल पाते हैं तो केशव महाराज को कप्तानी करने का मौका मिलेगा. साथ ही ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में खेलने का चांस मिलेगा.
भारत की संभावित XI: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
साउथ अफ्रीका की संभावित XI: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.