scorecardresearch
 

IND vs SA, Rishabh Pant : ऋषभ पंत को बधाई देने में CM से हुई चूक, फैंस ने वायरल कर दिया ट्वीट

ऋषभ पंत ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. ऋषभ पंत विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए.

Advertisement
X
 India's wicketkeeper Rishabh Pant. (Getty)
India's wicketkeeper Rishabh Pant. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत को बधाई देने में CM ने की गलती
  • 100 डिस्मिसल की जगह लिखा 100 विकेट

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. ऋषभ पंत विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए. पंत हाल ही में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी बने हैं. इस उपलब्धि के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी, लेकिन वह एक गलती कर बैठे. 

Advertisement

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषभ पंत को 100 विकेट लेने के लिए बधाई. मुख्यमंत्री धामी की इस गलती को क्रिकेट फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि पंत गेंदबाज नहीं, बल्कि विकेटकीपर हैं.

Pushkar Singh Dhami (Twitter Snapshot)

पुष्कर सिंह धामी ने एक नया ट्वीट करते हुए अपनी गलती को सुधारा और ऋषभ पंत को उनके रिकॉर्ड के लिए बधाई दी. 

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए. ऋषभ पंत को यह मुकाम हासिल करने में सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेलने पड़े. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी को अपने पहले 100 शिकार करने में 36 टेस्ट लगे थे. विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से (22 टेस्ट) एडम गिलक्रिस्ट और क्विंटन डिकॉक के नाम है. 

Advertisement

कीपिंग में अपना शानदार करने वाले ऋषभ पंत पहली पारी में बल्लेबाजी में फेल रहे थे. हालांकि दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 34 रनों की तेज पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य 300 रनों से ज्यादा का करने में मदद की. 

 

Advertisement
Advertisement