भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक (1992-2018) सिर्फ 3 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को अपनी पहली टेस्ट जीत 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी. इसके बाद उसे 2010 और 2018 में जीत मिली. भारतीय टेस्ट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारियों से ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं. पुजारा टीम इंडिया के साथ मिलकर पहले टेस्ट की तैयारियों में लगे हुए हैं.
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने BCCI.tv को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह पहले भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं, जिसका उन्हें इस सीरीज में फायदा मिल सकता है.
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, 'उन्हें यहां कि कंडीशन के बारे में जानकारी है, इसके पहले भी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आकर टेस्ट खेलने का अनुभव आने वाली टेस्ट सीरीज में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा'. 33 साल के पुजारा के हालिया फॉर्म को लेकर भी काफी सवाल उठे हैं.
युवा खिलाड़ियों के शादार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के दोनों सीनियर बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर इस सीरीज में काफी दबाव भी रहेगा. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने टीम को लेकर की जा रही अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि टीम सीरीज में बेहतर करने के लिए जमकर तैयारी कर रही है.
वहीं, पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत को याद करते हुए कहा कि टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी शानदार प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिलेगा.
पुजारा ने कहा, ' निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन हमारे लिए एक मोटिवेशन का काम करेगा और जिस तरह की हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी है हम निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का माद्दा रखते हैं'.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका में 7 टेस्ट मुकाबलों की 13 पारियों में 31.61 की औसत से 411 रन बनाए हैं. पुजारा के नाम इस देश में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं. पुजारा से इस 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने की उम्मीद रहेगी.