scorecardresearch
 

India Vs South Africa Test: एक दिन में 18 विकेट से बदला मैच का रुख, इतिहास रचने पर कोहली ब्रिगेड की नज़र

सेंचुरियन में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब पूरी तरह से खुल गया है. मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, जिसके बाद दो दिन का खेल बचा है और दोनों टीमों मुकाबले में लगी हुई हैं.

Advertisement
X
Team India (File Pic)
Team India (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट दिलचस्प
  • टेस्ट मैच के तीसरे दिन गिरे कुल 18 विकेट

India Vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है. तीन दिन का मैच हो चुका है, जिसमें से एक दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमाल किया और बीते दिन ही पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को ऑलआउट कर दिया. मैच का तीसरा दिन इसलिए भी स्पेशल रहा कि एक ही दिन में दोनों टीमों के कुल 18 विकेट गिर गए, ऐसे में अब मैच पूरी तरह से खुल गया है.

Advertisement

दरअसल, जब सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था और मौसम आगे भी दगा देने की स्थिति में था तब नतीजे को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन मैच का तीसरा दिन शानदार रहा, हालांकि भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रह पाया. 

क्लिक करें: शमी के कमाल से ड्राइविंग सीट पर भारत, अब अफ्रीका को बड़ा टारगेट देने पर नजर

टीम इंडिया ने 272-3 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया, जिसके बाद सिर्फ 55 रन ही जोड़ पाई. तीसरे दिन भारतीय टीम की पारी 327 पर ऑलआउट हो गई. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 197 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

तीसरे दिन गिरे कुल विकेट:

भारत- 7 विकेट (पहली पारी)
साउथ अफ्रीका- 10 विकेट (पहली पारी)
भारत- 1 विकेट (दूसरी पारी)

Advertisement

अगर किसी टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने की बात करें तो ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के नाम है. जब 1888 में खेले गए एक टेस्ट में मैच के दूसरे दिन कुल 27 विकेट गिर गए थे. वहीं, भारत के अगर रिकॉर्ड की बात करें तो भारत-अफगानिस्तान के बीच 2018 में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 24 विकेट गिरे थे.  

आगे मैच में क्या हो सकता है?

भारत के पास अब करीब 150 रनों की बढ़त है और अभी मैच में दो दिन का खेल बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश यही रहेगी कि चौथे दिन भरपूर बैटिंग की जाए और बढ़त को 400 के पार पहुंचाया जाए, ये आसान नहीं होगा लेकिन मैच जीतने के लिए ऐसा करना जरूरी है. 

अगर टीम इंडिया चौथे दिन बल्लेबाजी कर लेती है, तब बॉलर्स के पास आखिरी दिन बचेगा जहां वो साउथ अफ्रीका की टीम को ऑलआउट कर सकते हैं. खास बात ये भी है कि दोनों ही दिन 98-98 ओवर फेंके जाने हैं, ऐसे में टीमों को एक्स्ट्रा टाइम भी मिल पाएगा. 

अभी तक मैच का सार...

भारत ने टॉस जीतकर सेंचुरियन में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई. केएल राहुल ने यहां अपना शतक भी पूरा किया, भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही लेकिन मिडिल ऑर्डर फेल हुआ और टीम का स्कोर 272-3 से 327-10 हो गया. 

Advertisement

भारतीय टीम ने जब बॉलिंग शुरू की, तब तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना जादू बिखेरा. मोहम्मद शमी ने पारी में पांच विकेट लिए और टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे किए. मोहम्मद शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले. मैच में जसप्रीत बुमराह को चोट भी लगी थी, लेकिन कुछ देर बाहर रहने के बाद उन्होंने वापसी की.


 

 

Advertisement
Advertisement