सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की मजबूत पकड़ के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर है. घर में ही ऐसी स्थिति होने पर टीम की आलोचना भी हो रही है, ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बावुमा ने बुधवार को बताया कि क्यों उनकी टीम भारत के सामने फेल साबित हुई.
मैच के बाद तेंबा बावुमा ने कहा कि हमारी टीम ने इस साल काफी कम टेस्ट मैच खेले हैं, ऐसे में यही हमारे लिए सबसे बड़ी कमी रही. जिसका असर सेंचुरियन में टीम इंडिया के खिलाफ देखने को मिला. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने 2021 में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि भारत की टीम इस साल 15 टेस्ट खेल चुकी है.
साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 197 पर ऑलआउट हो गई और बावुमा ने ही अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. बावुमा ने कहा कि वह कोई बहाना नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन कम टेस्ट मैच खेलना भी एक बड़ा कारण है.
तेंबा बावुमा बोले कि हमने जैसा खेल दिखाया, वो किसी दर्जे का नहीं है. ये सब मैच प्रैक्टिस की वजह से होता है, आप नेट्स में कितना भी खेल लें लेकिन मैच खेलना अलग ही होता है.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने तीसरे दिन शानदार खेल दिखाया था और भारत को 272-3 से 327-10 तक कर दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. बावुमा के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक या उसके आगे नहीं बढ़ सका और पूरी टीम 197 पर ऑलआउट हो गई.