टीम इंडिया की सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद सभी फैंस टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत की उम्मीद कर रहै है. सेंचुरियन टेस्ट में जीत का एक बड़ा कारण पहली पारी में केएल राहुल का शतक भी बना. राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच हुई ओपनिंग साझेदारी की वजह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए जो काफी महत्वपूर्ण साबित हुए. ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली थी.
इस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक दिलचस्प ट्वीट किया. मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल की तुलना राहुल द्रविड़ से कर दी. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा , 'केएल राहुल बतौर खिलाड़ी मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं, हमेशा टीम को आगे रखना, बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना हो, विकेटकीपिंग करनी हो, निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी हो, एक भरोसेमंद स्लिप फील्डर की भूमिका हो, संकट के समय संभालना हो, कैप्टन इन वेटिंग... और साथ ही पार्टी, शादी के ऑर्डर भी लेते हैं.'
टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत करने वाले केएल राहुल को पहले टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. केएल राहुल टीम इंडिया के लिए वनडे में बतौर विकेटकीपर भी खेल चुके हैं. राहुल को वनडे बतौर विकेटकीपर और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी भेजा गया है. इसके अलावा केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान भी चुने गए हैं.
पहले टेस्ट में शानदार खेल के बाद केएल राहुल से बाकी बचे 2 टेस्ट मुकाबलों में भी बेहतरीन खेल दिखाने की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास भी टीम में अपनी जगह और मजबूत करने का मौका रहेगा. मयंक ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 60 रन बनाए थे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट जोहनिसबर्ग में 3 जनवरी से खेला जाएगा.