India Vs South Africa: ओमिक्रोन कोरोना संकट के बावजूद भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा हो रहा है. टीम इंडिया इसी रविवार को मुंबई में इकट्ठा होगी, जहां वह चार दिन के क्वारनटीन में चली जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 16 दिसंबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है. भारत का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होना है.
भारत के इस दौरे पर पहले सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोरोना का संकट तेजी से फैल रहा था. हालांकि, बीसीसीआई ने सभी अफवाहों पर विराम लगाया और तीन टेस्ट, तीन वनडे के लिए दौरे के लिए हामी भर दी.
खास बात ये है कि टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका पहुंचेगी, तब दौरा खत्म होने तक सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होगा. प्लेयर करीब 50 दिन तक बायो-बबल में रहेंगे. अभी जो खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, वही साउथ अफ्रीका ट्रैवल करेंगे. क्योंकि वनडे टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 18 सदस्यों की टीम का ऐलान किया था. टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे से टेस्ट की उप-कप्तानी वापस ले ली गई है.
भारतीय टीम का पहला मैच 26 मैच को सेंचुरियन में शुरू होगा, दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में होगा. जबकि तीसरा मैच 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी, 21 और 23 जनवरी को बाकी दो वनडे खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने इस दौरे से पहले बड़ा ऐलान किया है. रोहित शर्मा को अब टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया गया है, यानी विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे.
(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)