scorecardresearch
 

केपटाउन में इत‍िहास रचकर भी ये सपना अधूरा, 31 साल बाद भी टीम इंडिया मायूस...और बढ़ा इंतजार

India vs South Africa test Series Analysis: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार कोई टेस्ट सीरीज 1992 में हुई. दोनों देशों में अब तक 16 बार बार इस फॉर्मेट की सीरीज हो चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया आज तक अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. चार बार टीम इंडिया तब ही सीरीज जीती है, जब भारत अपने घर में खेला.

Advertisement
X
Rohit Sharma Reaction after Cape Town Test Win (PTI)
Rohit Sharma Reaction after Cape Town Test Win (PTI)

India vs South Africa Test Series History: भारत ने केपटाउन में जब 4 जनवरी को टेस्ट मैच जीता तो इस वेन्यू पर टीम इंडिया की पहली जीत रही, यह जीत कई मायनों में ऐत‍िहास‍िक रही. इसके बावजूद टीम इंडिया को अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से मायूसी हाथ लगी. क्योंकि टीम इंड‍िया आज तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, यह स‍िलस‍िला इस बार भी कायम रहा. ऐसे में अब टीम इंडिया का इंतजार और बढ़ गया है. अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीत के लिए अगले दौरे तक टीम इंडिया को देखना होगा. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीधे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि इस बार तो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत मिलेगी. सेंचुर‍ियन में पहले टेस्ट में टीम इंडिया पारी और 32 रनों से शर्मनाक तरीके से महज तीन दिनों के अंदर हार गई. इसके बाद मुकाबला केपटाउन में था, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड पहले से ही खराब रहा है.

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 3 जनवरी को शुरू और 4 जनवरी को खत्म हुए टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. अगर इस टेस्ट मैच को छोड़ दिया जाए तो इससे पहले टीम इंडिया को 6 में से 4 टेस्ट में हार मिली थी, वहीं केवल दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. ऐसे में केपटाउन में जीतना टीम इंडिया के लिए कई मायनों से ऐत‍िहास‍िक रहा. 

Advertisement

1992 में टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला. उस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए, 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच अफ्रीकी टीम ने जीता. सीरीज 1-0 से अफ्रीकी टीम के नाम रही. 

कुल मिलाकर तब से टीम इंडिया 9  बार साउथ अफ्रीका दौरा कर चुकी है. इसमें हाल‍िया दौरा भी शामिल है. पर टीम इंडिया कभी भी भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज फतेह करने का मौका नहीं मिला है.

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो पहली जीत दिसंबर 2006 में जोहान‍िसबर्ग में आई थी. 2010-11 में टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहली बार साउथ अफ्रीका में जाकर 1-1 से सीरीज बराबर की, यानी टीम इंडिया का यह परफॉरमेंट बेस्ट था.अब 2023-24 की इस सीरीज में रोहित ने इस प्रदर्शन को रिपीट किया.

टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर चार बार साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका एकमात्र बार भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज 1999-2000 में 2-0 से जीती थी.

Virat

केपटाउन में खेला गया मैच 'सबसे छोटा टेस्ट' 

केपटाउन टेस्ट केवल 107 ओवर (642 गेंदें ) तक चल. इस तरह यह अब तक का 'सबसे छोटा टेस्ट' बन गया, जिसमें पर‍िणाम निकला हो. इस तरह 92 साल पुराना 1932 में मेलबर्न में बना रिकॉर्ड टूट गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में तब साउथ अफ्रीका को पारी और 72 रन से हराया था. इस मैच में तब 656 गेंदें फेंकी गईं थीं. 

Advertisement

वैसे पुरुष टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो दिनों के अंदर 25 टेस्ट पूरे हो चुके हैं, जिनमें से तीन में भारत शामिल है, ये सभी 2018 के बाद से आए हैं हुए हैं. भारत ने इससे पहले दो दिन में दो टेस्ट बेंगलुरु (2018) और अहमदाबाद (2021) में जीते थे, तब टीम ने क्रमश: अफगानिस्तान और इंग्लैंड हराया था. 

वहीं, केपटाउन में चार बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैच दो दिनों में खत्म हुआ हो. 1889 और 1896 में में ऐसा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच में हुआ है, तब दोनों ही बार अंग्रेज टीम जीती. 2005 में अफ्रीकी टीम ने ज‍िम्बाव्बे को हराया था. 

cape town

1993 में पहली बार केपटाउन में खेली थी टीम इंडिया 

1993 में टीम इंडिया ने मोहम्मद अहरुद्दीन की कप्तानी में केपटाउन में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला था. तब यह मैच ड्रॉ रहा था. 1997 में सच‍िन तेंदुलकर के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां खेली, तब यहां साउथ अफ्रीका ने 282 रनों से जीत दर्ज की. 

2007 में राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में भारत ने यहां अपना तीसरा टेस्ट खेला, जहां पहली पारी में 414 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. 2010-11 के दौरे पर धोनी कप्तान थे, तब यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.  वहीं विराट कोहली ने दो बार टीम इंडिया का दो बार 2018 और 2022 में नेतृत्व किया, तब दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी. पर इस बार रोहित ने अपनी कप्तानी में जीत की इबारत ल‍िख दी. 
 
ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

Advertisement

कुल टेस्ट सीरीज: 16 
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 4 

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 9 
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 2 

जब-जब भारत ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली

साल            व‍िजेता                      सीरीज का अंतर

1992/93       साउथ अफ्रीका        1-0 (4)
1996/97       साउथ अफ्रीका         2-0 (3)
2001/02       साउथ  अफ्रीका        1-0 (2)
2006/07       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2010/11       सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3)
2013/14       साउथ अफ्रीका         1-0 (2)
2017/18       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2023/24       सीरीज 1-1 से ड्रॉ (2)
 

Live TV

Advertisement
Advertisement