scorecardresearch
 

India Vs South Africa: 'अफ्रीका के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को बाहर रखना भूल होगी', पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर के आखिर में टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात की है, जो इस सीरीज़ में अहम रोल निभा सकते हैं.

Advertisement
X
Mohammad Siraj (PTI)
Mohammad Siraj (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का बयान
  • हनुमा विहारी, मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की

India Vs South Africa: टीम इंडिया का मिशन साउथ अफ्रीका शुरू होने को है. जल्द ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. एमएसके प्रसाद का कहना है कि टेस्ट सीरीज़ के दौरान हनुमा विहारी को नज़रअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि अब उन्होंने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ शानदार बैटिंग की है. 

Advertisement

पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दें कि हनुमा विहारी ने भारत-ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे. 

हनुमा विहारी भारत के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में खेले थे, जब उन्होंने मैच ड्रॉ करवाने के लिए ऐतिहासिक पारी खेली थी. उसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया गया, लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं मिला. 

क्लिक करें: अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, विराट से वापस ली गई ODI की कप्तानी 

एमएसके प्रसाद का कहना है कि उसे (हनुमा) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिलनी चाहिए थी, क्योंकि उसे मौका नहीं मिलने वाला था इसलिए उसे साउथ अफ्रीका भेजा गया. अगर आप युवाओं को देखेंगे, तो उनमें से हनुमा विहारी को मौका जरूर मिलना चाहिए. 

Advertisement

'मोहम्मद सिराज नंबर-1 और नंबर-2 के लिए लड़ेंगे'

पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हनुमा विहारी के अलावा मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग यूनिट में नंबर-1 या नंबर-2 पॉजिशन के लिए संघर्ष करेंगे. 

अभी तक मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया के तीसरे पेसर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब एमएसके प्रसाद का कहना है कि मोहम्मद सिराज ने शानदार खेल दिखाया है. कानपुर टेस्ट में उन्हें नहीं चुना गया था, बाद में मुंबई टेस्ट में उन्होंने कमाल कर दिया. 

बता दें कि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा 26 दिसंबर से शुरू होना है. टीम इंडिया को अभी साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे मैच खेलने हैं. 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement