scorecardresearch
 

टीम इंडिया का 'विराट' कारनामा, पहली बार साउथ अफ्रीका में बनाया यह रिकॉर्ड

इससे पहले कभी भी इस धरती पर कोई भी भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी.

Advertisement
X
रोहित, शिखर और रैना
रोहित, शिखर और रैना

Advertisement

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 7 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

विराट ब्रिगेड ने रचा इतिहास

विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक ही दौरे में लगातार दो बाईलैटरल सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी इस धरती पर कोई भी भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था और अब टी-20 सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल कर अफ्रीकी धरती पर अपना लोहा मनवाया है.

बिना विराट के टीम इंडिया ने जीती फाइनल की जंग

Advertisement

आपको बता दें कि केपटाउन के इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया अपने फाइटर कप्तान विराट कोहली के बगैर उत्तरी थी. लेकिन सुरेश रैना (43) और शिखर धवन (47) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अफ्रीका को 173 रनों का टारगेट दिया और जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई.

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत का प्रदर्शन

1. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज - साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता

2. छह मैचों की वनडे सीरीज - भारत 5-1 से जीता

3. तीन मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-1 से जीता

Advertisement
Advertisement