Ind Vs Sa, Sunil Gavaskar: भारतीय सलामी जोड़ी जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद एक बार फिर से केपटाउन में फेल साबित हुई. मयंक अग्रवाल सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी स्कोर करने के बाद बाकी सभी पारियों में थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भी मयंक अग्रवाल सिर्फ 15 रन बनाकर कैगिसो रबाडा का शिकार बने.
मयंक अग्रवाल भी रबाडा की एक आउट स्विंग गेंद को खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मयंक के आउट होने के तरीके की जमकर आलोचना की है.
खराब शॉट सेलेक्शन से गंवाया मयंक ने अपना विकेट
महान ओपनिंग बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सुनील गावस्कर ने मयंक अग्रवाल के शॉट सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज स्विंग होती हुई गेंदों के खिलाफ खासी परेशानी का सामना करते हुए दिख रहे हैं.
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, 'अग्रवाल जब बॉल को मिडिल करते हैं जब उनसे बेहतरीन कोई और नहीं लगता है और इसी वजह से उनके पास गेंद को पुश कर खेलने का बेहतरीन तरीका है.... लेकिन देखिए वह बॉल को अपनी रीच से दूर खेलने के लिए गए जिससे उन्हें परेशानी हुई.'
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी के बाद मयंक अग्रवाल ने अगली 4 पारियों में सिर्फ 68 रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की बाहर जाती गेंदों पर बल्ला अड़ाने वाली आदत की भी आलोचना की. गावस्कर ने इसे पूरी तरह से टी-20 फॉर्मेट का दोष बताया.
उन्होंने कहा , 'आपको फॉर्मेट के हिसाब से अपना मेंटल एडजस्टमेंट करना होता है, यही एक तरीका होता है खेल के लिए मानसिक रूप से तैयारी का,'. भारतीय टीम के लिए केपटाउन टेस्ट में सलामी साझेदारी कुछ खास नहीं रही थी. मयंक अग्रवाल (15) और केएल राहुल (12) दोनों खेल शुरू होने के पहले घंटे के भीतर ही पवेलियन वापस लौट गए थे.