scorecardresearch
 

India Vs South Africa, Test Series: चोट से परेशान टीम इंडिया, पूर्व क्रिकेटर बोले- क्या साउथ अफ्रीका दौरा कैंसिल कर दें?

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही दिक्कतें शुरू हो गई हैं. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि पहले ही कई खिलाड़ी दौरे का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बयान
  • रोहित का चोटिल होना बड़ा झटका: आकाश

India Vs South Africa, Test Series:  टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा. पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है, लेकिन पहले मैच की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ रही हैं. भारत के कई खिलाड़ी चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर थे, अब टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं. 

टीम इंडिया की इसी परेशानी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अहम बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि जब टीम इंडिया के इतने खिलाड़ी चोटिल हो गए, तो क्या हमें साउथ अफ्रीका दौरा रद्द कर देना चाहिए. 

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल पहले से ही टीम में शामिल नहीं हैं, अब कह रहे हैं कि रोहित शर्मा भी नहीं हैं. ये हो क्या रहा है, अब क्या साउथ अफ्रीका दौरे को ही कैंसिल कर दें’. 

पूर्व क्रिकेटर ने दौरे को लेकर कहा कि अभी तो ये भी नहीं पता कि टीम का उप-कप्तान होगा, होगा भी या नहीं होगा. आकाश चोपड़ा का कहना है कि रोहित शर्मा का टीम से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. क्योंकि अगर आप देखें तो इस साल टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज कौन रहा, तो वो रोहित शर्मा ही हैं. 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. बैटिंग करते वक्त रोहित को बॉल लग गई थी, उन्हें हैमस्ट्रिंग की दिक्कत है. जिसकी वजह से रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह इंडिया-ए के कप्तान प्रियंक पंचाल को टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisement
 

 

Advertisement
Advertisement