scorecardresearch
 

IND vs SA, Virat Kohli: जीत के बाद कोहली ने बॉलर्स की जमकर तारीफ की, शमी के लिए कही ये बात

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी का जलवा बरकरार रखा है. गुरुवार को सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 113 रनों से मात दे दी. सेंचुरियन के मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली जीत रही.

Advertisement
X
Virat Kohli (getty)
Virat Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने दिखाया कप्तानी का जलवा
  • साउथ अफ्रीका को भारत ने दी करारी शिकस्त 
  • जीत के बाद कोहली ने शमी के प्रदर्शन को सराहा

IND vs SA, Virat Kohli: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी का जलवा बरकरार रखा है. गुरुवार को सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 113 रनों से मात दे दी. सेंचुरियन के मैदान पर किसी एशियाई टीम की यह पहली जीत रही.

Advertisement

मुकाबले में जीत के बाद भारतीय कप्तान ने अपनी टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. कोहली ने कहा कि चार दिनों में परिणाम हासिल करने से भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में पता चलता है. कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के टॉप-3 गेंदबाजों में से एक करार दिया.

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने एकदम सही शुरुआत की है. एक दिन का खेद धुल गया था ऐसे में यह दिखाता है कि हमने कितना अच्छा खेला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेलना हमेशा मुश्किल होता है. बल्लेबाजों ने जो अनुशासन दिखाया वह काफी प्रशंसनीय है. विदेश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कठिन चुनौती है. इसका श्रेय मयंक और केएल को जाता है जिस तरह से उन्होंने इसे सेट किया.'

Advertisement

कोहली ने कहा, 'हमें पता था कि 300 या उससे ज्यादा के स्कोर के साथ हम एडवांटेज में रहेंगे. मुझे पता था कि गेंदबाज अपना काम करने वाले हैं. चेंज रूम में इसके बारे में बात की - यह सही है कि उन्होंने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. इससे दक्षिण अफ्रीका को लगभग 40 रन ज्यादा मिल गए.'

उन्होंने आगे बताया, 'जिस तरह से ये लोग एक साथ गेंदबाजी करते हैं, वह हमारी टीम को कठिन परिस्थितियों में परिणाम प्राप्त करने का एक हॉलमार्क है. शमी वाकई में वर्ल्ड क्लास टैलेंट हैं. मेरे लिए वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन तेज गेंदबाजों में से एक है. उनकी मजबूत कलाई, उनकी सीम पॉजिशन और लेंथ को लगातार हिट करने की उनकी क्षमता शानदार है. पिछली बार जोहानिसबर्ग से हमें काफी आत्मविश्वास मिला था. यह एक ऐसा मैदान है जहां हम खेलना पसंद करते हैं.'

मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा, 'यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाने से जुड़ा था. मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था. शुरू में अच्छी साझेदारी अहम थी. यह मेरी मानसिकता को दर्शाता है. मैंने अपनी तकनीक पर थोड़ा काम किया है. जब मैं टीम से बाहर था तब मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. अब इसका फल मिल रहा है.'

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताते हुए कहा कि उनकी टीम में इस विभाग में काफी सुधार करनी होगी. उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाज मैच के पहले दिन थोड़ा और बेहतर कर सकते थे. मैच के तीसरे दिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही. भारत को उस स्कोर पर रोक कर हमने अच्छा किया. बल्लेबाजी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया और हमें इस पर काम करना होगा.'

 

 

Advertisement
Advertisement