scorecardresearch
 

Ind Vs Sa: मिशन अफ्रीका की बारी, पूर्व क्रिकेटर ने शेयर किया देसी Waka Waka का Video

टीम इंडिया अपने मिशन साउथ अफ्रीका की शुरुआत करने जा रही है. सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
X
Waka Waka Viral Video
Waka Waka Viral Video
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत
  • वसीम जाफर ने शेयर किया मज़ेदार वीडियो

एक महीने के ब्रेक के बाद फिर से भारतीय क्रिकेट फैंस जोश में हैं. टीम इंडिया अपने मिशन साउथ अफ्रीका की शुरुआत करने जा रही है. सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

वसीम जाफर ने ट्विटर पर कुछ लोगों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो Waka Waka गाना गा रहे हैं. वीडियो में गाना पूरी तरह गलत, देसी अंदाज में और तोड़-मरोड़ के साथ गाया जा रहा है, जिसपर फैंस मज़े ले रहे हैं.

वसीम जाफर ने भी अपने कैप्शन में लिखा है, “साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आप कितने उत्साहित हैं? ऐसा है भारतीय फैंस का रिएक्शन”

इस वीडियो पर लोगों का ज़बरदस्त रिएक्शन आ रहा है और लोग गाना गाने वाले के कॉन्फिडेंस की दाद दे रहे हैं क्योंकि सारे लिरिक्स गलत हैं. असल में Waka Waka सॉन्ग को Shakira ने तब गाया था, जब साउथ अफ्रीका में फुटबॉल का वर्ल्डकप हुआ था. 

बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि अभी तक भारत ने यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन इस बार विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है. टीम इंडिया की बॉलिंग भी मजबूत है, हालांकि कुछ बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म ज़रूर हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement