भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन (28 जून) भारत की ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी. शेफाली और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. यह वूमेन्स टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
भारत ने पाकिस्तानी रिकॉर्ड किया ध्वस्त
शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया. देखा जाए तो यह महिला टेस्ट मैच में किसी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. बता दें कि साल 1987 में वेदरबी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए एलए रीलर और डीए एनेट्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच 309 रनों की साझेदारी हुई थी.
2⃣0⃣5⃣ runs
1⃣9⃣7⃣ deliveries
2⃣3⃣ fours
8⃣ sixes
WHAT. A. KNOCK 👏👏
Well played @TheShafaliVerma!
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTreiCRie6— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने इस तरह 2021 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 167 रनों की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी में सुधार किया. दोनों ने इसके साथ ही किसी भी विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूनम राउत और थिरुष कामिनी के नाम था, जिन्होंने मैसूर में 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 की साझेदारी की थी. इस साझेदारी को डेलमी टकर ने मंधाना को 149 रन पर आउट कर तोड़ा.
शेफाली ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मंधाना तो आउट हो गईं, लेकिन शेफाली ने यादगार दोहरा शतक लगाया. शेफाली ने महज 194 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. यह वूमेन्स टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज दोहरा शतक रहा. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ दिया, जिन्होंने 256 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. देखा जाए तो शेफाली वर्मा भारत की ऐसी दूसरी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वूमेन्स टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है.
शेफाली वर्मा से पहले मिताली राज ही ऐसा कर पाई थीं. मिताली ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी. शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और आठ छक्के शामिल रहे. वहीं मंधाना ने 161 गेंदों की पारी में 27 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.
वूमेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक
194 गेंद- शेफाली वर्मा (भारत) vs दक्षिण अफ्रीका, 2024
256 गेंद- एनाबेल सदरलैंड (AUS) vs साउथ अफ्रीका 2024
313 गेंद- केरेन रोल्टन (AUS) vs इंग्लैंड 2001
345 गेंद- मिशेल गोस्को (AUS) vs इंग्लैंड 2001
374 गेंद- एलिसा पैरी (AUS) vs इंग्लैंड 2017
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन स्टम्प के साथ अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 525 रन बनाए. स्टम्प के समय ऋचा घोष 43 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 42 रन बनाकर डटी थीं. भारत ने पहली बार वूमेन्स टेस्ट मैच में 500 रनों का आंकड़ा टच किया है.