भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका मौजूदा वर्ल्ड कप में दो मैच खेल चुकी है, और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था.
दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस विश्व कप में अनचाहे में ही सही दक्षिण अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है.
"It's a different kind of responsibility."
It's an emotional day for #ViratKohli. #TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/uWcYq1vQza
— ICC (@ICC) June 5, 2019
उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. लुंगी नगिदी भी फिलहाल फिट नहीं हैं. भारत लिए यह अच्छी खबर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी. हालांकि अब भारत के सामने कैगिसो रबाडा की चुनौती अहम होगी.
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs SA : वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच बुधवार (5 जून) को खेला जाएगा.
IND vs SA : वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SA : वर्ल्ड कप मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा. टॉस 2.30 बजे किया जाएगा.
IND vs SA : वर्ल्ड कप मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
IND vs SA :वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी . साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, जेपी डुमिनी, आंदिले फेहलुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस.