India vs Sri Lanka 1st ODI: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम को टी20 सीरीज में हराने के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तानी संभालते नजर आएंगे. अपने घर में खेली जा रही इस सीरीज में भारतीय टीम जीत से आगाज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
हाल ही में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में श्रीलंका को 2-1 से सीरीज में हराया था. अब रोहित एंड कंपनी के सामने लंकाई टीम की चुनौती रहेगी. मगर फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि यह वनडे मैच कब और कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब...
भारत vs श्रीलंका पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
सीरीज का पहला वनडे मैच आज (10 जनवरी) ही खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस एक बजे होगा.
कहां खेला जाएगा इंडिया vs श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला?
इंडिया vs श्रीलंका वनडे मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
Nets ✅
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
Fan meet-ups 😃 ✅#TeamIndia skipper @ImRo45 is all geared-up for #INDvSL ODI series opener 💪🏻 @mastercardindia pic.twitter.com/o6SOrUblBg
इंडिया vs श्रीलंका पहला वनडे: किस चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
इंडिया vs श्रीलंका पहले वनडे मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. साथ ही डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच को फ्री में देख सकते हैं.
इंडिया vs श्रीलंका: कहां देख सकते हैं इस मैच की की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया vs श्रीलंका पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ऐप के साथ ही उसकी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा मैच के सभी लाइव अपडेट्स Aajtak.in पर भी मिलेंगे.
मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
सीरीज के लिए दोनों देशों का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.