scorecardresearch
 

India vs Sri lanka 1st T20 Match: भारत-श्रीलंका के बीच हुए पहले टी20 मैच की कहानी, जब हारा हुआ मैच पठान ब्रदर्स ने पलट दिया

भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 फरवरी 2009 को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में भारत एक समय हार की ओर बढ़ रहा था, लेकिन फ‍िर ऐसा पठान ब्रदर्स (यूसुफ पठान और इरफान पठान) ने कुछ ऐसा किया जो इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

Advertisement
X
2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले टी20 मैच के हीरो पठान ब्रदर्स थे (गेटी)
2009 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले टी20 मैच के हीरो पठान ब्रदर्स थे (गेटी)

India tour of Sri Lanka: तारीख थी- 10 फरवरी 2009, वेन्यू रहा- श्रीलंका आर प्रेमदासा स्टेड‍ियम. तब भारत और श्रीलंका के बीच टी20 इत‍िहास का पहला मैच खेला गया था. वो मैच किसी बॉलीवुड की सस्पेंस और थ्रिलर कहानी से कम नहीं था, क्योंकि एक समय भारतीय टीम उस मैच को लगभग हार गई थी. फिर उस मैच में यूसुफ पठान और उनके छोटे भाई इरफान पठान भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बन गए और टीम इंड‍िया को जीत दिला दी.

Advertisement

27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. ऐसे में तब उस पहले ऐत‍िहास‍िक मैच में क्या हुआ था, आइए आपको बताते हैं. 

उस मुकाबले में श्रीलंका की कमान तिलकरत्ने दिलशान संभाल रहे थे. वहीं भारतीय टी20 टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. टॉस दिलशान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने त‍िलकरत्ने दिलशान (61) और सनथ जयसूर्या (33) की पारियों की बदौलत पहले खेलते हुए 171/4 का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से यूसुफ पठान सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. 

अब बारी थी भारत के रनचेज की. भारत के तब उस समय के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह टारगेट बिल्कुल मुश्क‍िल नहीं लग रहा था. ओपन‍िंग करने गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग आए. लेकिन सहवाग (1) और गौतम गंभीर (13) 14 रन के टीम इंड‍िया के स्कोर पर चलते बने. 

Advertisement

फिर सुरेश रैना (35) और युवराज सिंह (32) ने तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरश‍िप की और स्कोरबोर्ड को 81  तक ले गए. इसके बाद भारतीय टीम के एक के बाद एक विकेट गिरे और एक समय स्कोर 115/7 हो गया. मलिंगा बंदारा ने तब बीच के ओवर्स में तीन विकेट लेकर टीम इंड‍िया की हालत खराब कर दी थी. 

Pathan

7 विकेट गिरने के बाद टीम इंड‍िया को 29 गेंदों पर 57 रन चाहिए थे. जडेजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए और उनके बाद क्रीज पर इरफान पठान आए. विकेट पर यूसुफ पठान पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद तो पठान ब्रदर्स ने मिलकर बल्लेबाजी के गियर बदल दिए. बंदारा जो तीन विकेट ले चुके थे, उनके ही ओवर में 17 रन जड़ दिए. इसके बाद टीम इंड‍िया की उम्मीद एक बार फिर जग गई. 

देखें वीड‍ियो:  

बंदारा के ओवर के बाद दिलहारा फर्नांडो गेंदबाजी करने आए, जो भारतीय पारी का 17वां ओवर था. इसमें पठान भाइयों ने 12 रन बना दिए. 

अब भारत को 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए थे,  लस‍िथ मल‍िंगा के ओवर में दोनों भाइयों ने 10 रन कूट दिए. दिलहारा के 19वें ओवर में दोनों भाइयों ने 13 रन आए. अंत‍िम ओवर में भारत को जीत के ल‍िए स‍िर्फ 5 रन चाहिए थे. जहां मल‍िंगा के इस ओवर में भारत ने टारगेट को 4 गेंद शेष रहते हुए 174/7 का स्कोर बनाकर अपने नाम किया था.

Advertisement

इस मैच में जीत के हीरो पठान ब्रदर्स थे. यूसुफ पठान ने जहां 10 गेंदों पर 22 रन तो इरफान पठान ने 16 गेंदों पर 33 रन जड़े थे. प्लेयर ऑफ द मैच यूसुफ ने तब मैच में 2 विकेट भी लिए थे, वहीं इरफान ने 1 विकेट भी झटका था. 10 फरवरी 2009 को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने इस कड़े मुकाबले को 3 विकेट से नाम किया था. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement