टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है और श्रीलंका को वानखेड़े मैदान पर पहले टी-20 मैच में हरा दिया है. 3 जनवरी (मंगलवार) को हुए इस मैच में बंपर रोमांच देखने को मिला, क्योंकि आखिरी बॉल तक गए इस मैच में किसी को अंदाजा नहीं था कि आखिर कौन बाजी मारेगा. अंत में अक्षर पटेल के कमाल ने टीम इंडिया को 2 रनों से जीत दिला दी और भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया.
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को परेशान किया, लेकिन अंत में श्रीलंका मैच को आखिरी ओवर तक ले आया. यहां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और आखिरी बॉल पर जाकर जीत हासिल की.
स्कोरबोर्ड
भारत- 20 ओवर, 162/5
श्रीलंका- 20 ओवर, 160/10
पहले टी-20 की पूरी रिपोर्ट पढ़ें
आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 13 रन की जरूरत थी. लेकिन वह अपने 8 विकेट गंवा चुका था, ऐसे में भारत के लिए यहां पर उम्मीद थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहां हर किसी को चौंकाया और अक्षर पटेल को आखिरी ओवर दिया. अक्षर पर बड़ी जिम्मेदारी थी और वह इसपर पूरी तरह खरे उतरे.
• 19.1 ओवर- अक्षर ने वाइड बॉल फेंकी.
• 19.1 ओवर- रजिथा ने एक रन लिया.
• 19.2 ओवर- करुणारत्ने ने डॉट बॉल खेली.
• 19.3 ओवर- करुणारत्ने ने छक्का जड़ा.
• 19.4 ओवर- अक्षर ने फिर डॉट बॉल डाली.
• 19.5 ओवर- कसुन रझिथा रनआउट
• 19.6 ओवर- करुणारत्ने रनआउट
That's that from the 1st T20I.#TeamIndia win by 2 runs and take a 1-0 lead in the series.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
Scorecard - https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/BEU4ICTc3Y
भारत के लिए सिर्फ अक्षर पटेल ही नहीं बल्कि अन्य बॉलर्स ने भी कमाल किया. टी-20 में डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने इस मैच में 4 विकेट लिए और ड्रीम डेब्यू किया. साथ ही उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट लिए. 41 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा को प्लेयर ऑफ द मैच की अवॉर्ड मिला है.
भारत की बल्लेबाजी
टीम इंडिया के लिए टी-20 में नई ओपनिंग जोड़ी ने कदम रखा, ईशान किशन और शुभमन गिल साथ आए. ईशान ने यहां ताबड़तोड़ शुरुआत की और रन बरसाए, लेकिन दूसरी तरफ शुभमन गिल कमाल नहीं कर पाए. शुभमन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला आगे बढ़ता रहा.
शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) बुरी तरह फेल हुए और बाद में ईशान किशन (37), हार्दिक पंड्या (29) भी चलते बने. भारतीय टीम 94 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे में उम्मीद कम दिख रही थी कि भारत बड़े स्कोर तक पहुंच पाएगा.
टीम इंडिया की लाज दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) ने बचाई, जिन्होंने 6 ओवर्स के भीतर ही 68 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 162 तक पहुंचाया. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए.
ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तिक्षाणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका