टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. भारत की ओर से ईशान किशन ने 56 बॉल पर 89 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 28 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में श्रीलंकाई पारी शुरू से ही दबाव में दिखाई दी. नतीजतन 20 ओवरों में वह छह विकेट पर 137 रन बना सकी. चरिथ असलंका 53 रन बनाकर नाबाद रहे. भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट चटकाए.
10 जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022
9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी - मार्च 2016
7 जीत: मार्च - जून 2018
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 62 रनोंं से मात दी है.
India take a 1-0 series lead 👏
— ICC (@ICC) February 24, 2022
They beat Sri Lanka by 62 runs in the first T20I in Lucknow. #INDvSL | 📝 https://t.co/YXIT9WrBeI pic.twitter.com/zwSlaMUc7y
चरिथ असलंका ने क्रीज पर टिकने का जज्बा दिखाया. नतीजतन उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. यह असलंका के करियर का तीसरा अर्धशतक है. 19 ओवर के श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 131 रन है. क्लिक करें- IND vs SL, 1st T20: ईशान किशन नहीं, श्रेयस अय्यर ने मचाई असली तबाही! 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
भारत को छठी सफलता मिल गई है. चामिका करुणारत्ने 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें वेंकटेश अय्यर ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 98/6. क्लिक करें- IND Vs SL T-20: रिव्यू ने बदलवाया फैसला, हैरान रह गए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ ने भी पकड़ा माथा
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन है. चरिथ असलंका 38 और चामिका करुणारत्ने 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका को 30 गेंद पर 110 रन बनाने हैं, जो काफी मुश्किल है.
कप्तान दसुन शनाका भी टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. शनाका (3 रन) को युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 60/5 रन है.
श्रीलंका को चौथा झटका लग गया है. दिनेश चांदीमल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्टंप आउट हो गए हैं. 9.2 ओवर में श्रीलंका- 51/4. दसुन शनाका और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं.
Ravindra Jadeja strikes ☝️
— ICC (@ICC) February 24, 2022
Sri Lanka lose their fourth as Dinesh Chandimal is gone for 10. #INDvSL | 📝 https://t.co/YXIT9WrBeI pic.twitter.com/BOyzdplL01
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया है. जनिथ लियानागे (11) को वेंकटेश अय्यर ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. फिलहाल चरिथ असलंका 13 और दिनेश चांदीमल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 8 ओवर में श्रीलंका 45/3.
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. कामिल मिशारा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 3.5 ओवर में श्रीलंका- 18/2. क्लिक करें- Nelson Number In Cricket: टीम इंडिया ने नेल्सन नंबर 111 पर गंवाया 1 विकेट, जानिए क्या है इस अंक की कहानी
भारत को पहली सफलता मिल गई है. पहले ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने प्लेड ऑन किया. फिलहाल कामिल मिसारा और जनिथ लियानागे क्रीज पर हैं.
पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 200 रनोंं का बड़ा लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से ईशान किशन ने 56 बॉल पर 89 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 28 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे.
Shreyas Iyer's half-century helps India end up with a total of 199/2 in their 20 overs 🔢
— ICC (@ICC) February 24, 2022
Can Sri Lanka chase this down? #INDvSL | 📝 https://t.co/YXIT9WrBeI pic.twitter.com/h4UPPQwKNP
भारतीय पारी में 19.2 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 191 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 50 और रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशान किशन 89 रनोंं की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें दसुन शनाका ने जनिथ लियानागे के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर में भारत का स्कोर 155/2 रन है. श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Ishan Kishan's brilliant knock of 89 comes to an end.
— ICC (@ICC) February 24, 2022
Dashun Shanaka gets the big wicket for the visitors. #INDvSL | 📝 https://t.co/YXIT9WrBeI pic.twitter.com/kuYX5xvIRv
16 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 147 रन है. ईशान किशन 88 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पिछले ओवर में कुल 17 रन बने.
12 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 39 बॉल पर सात चौके एवं दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर एक रन पर है. कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लाहिरु कुमारा ने बोल्ड किया. ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, विराट कोहली भी पीछे
ईशान किशन ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. यह उनके करियर का महज दूसरा अर्धशतक है. किशन 30 बॉल पर छह चौके एवं दो छक्के की मदद से इस आंकड़े तक पहुंचे. 10 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 98 रन है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
A quick-fire half-century from @ishankishan51 👏👏. His 2nd in T20Is.
Live - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/s9ONg9n8Gl
8 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. ईशान किशन 27 गेंद पर 47 और कप्तान रोहित शर्मा 21 बॉल पर 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंकाई टीम को अब भी पहले विकेट की तलाश है.
5.2 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 18 बॉल पर 31 और रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
#TeamIndia have got off to a great start here in the 1st T20I with a fine 50-run partnership between @ishankishan51 & @ImRo45 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
Live - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/o2FOVhMkzq
भारतीय पारी में 3 ओवरों का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने बगैर किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं. ईशान किशन 15 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. किशन ने तीन और रोहित ने अबतक एक चौके लगाए हैं. क्लिक करें- IND vs SL T20: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग-11 से बाहर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा चार और ईशान किशन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने श्रीलंका के लिए पहला ओवर डाला.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी दाईं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है. वह पहले टी20 मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
UPDATE - Ruturaj Gaikwad complained of pain in his right wrist, which is affecting his batting. He was unavailable for selection for the first T20I. The BCCI Medical Team is examining him.@Paytm #INDvSL
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानागे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा. क्लिक करें- IND vs SL 1st T20 Playing 11: लखनऊ T-20 में टीम इंडिया ने किए 6 बदलाव, जडेजा-बुमराह की वापसी, जानें प्लेइंग-11
भारत के लिए दीपक हुड्डा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स भी टीम में लौटे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
Sri Lanka have won the toss and they will bowl first in the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/2o5iyU3WeK
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी.
ODI debut ✅
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
T20I debut ✅
Congratulations to @HoodaOnFire who is set to play his maiden T20I game. 👏 👏#TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/4aUqemcFMF
पहले टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है. इससे लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा और दोनों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित नंबर-3 पर बैटिंग करने आ सकते हैं.
#TeamIndia are here for the 1st T20I against Sri Lanka.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/KmaAIgkvJ9
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. यहां अब तक चार पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. साथ ही, मैच में ओस का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है.
Good evening from the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/byZ2ZRieXS
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022