scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SL, 1st T20I Live: T20 सीरीज में भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी करारी मात

aajtak.in | लखनऊ | 24 फरवरी 2022, 10:31 PM IST

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी20 में 62 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को‌ धर्मशाला में आयोजित होगा. पहले टी20 मुकाबले से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए....

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-SL के आज पहला टी20 मुकाबला
  • लखनऊ में था दोनों टीमों के बीच मैच
  • भारत ने SL को 62 रनोंं से दी मात
  • सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. भारत की ओर से ईशान किशन ने 56 बॉल पर 89 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 28 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में श्रीलंकाई पारी शुरू से ही दबाव में दिखाई दी. नतीजतन 20 ओवरों में वह छह विकेट पर 137 रन बना सकी. चरिथ असलंका 53 रन बनाकर नाबाद रहे. भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट चटकाए.

 

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की लगातार दसवीं T20 जीत

Posted by :- Anurag Jha

10 जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022
9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी - मार्च 2016
7 जीत: मार्च - जून 2018

10:24 PM (3 वर्ष पहले)

IND 62 रनों से जीता

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 62 रनोंं से मात दी है.

10:15 PM (3 वर्ष पहले)

असलंका का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

चरिथ असलंका ने क्रीज पर टिकने का जज्बा दिखाया. नतीजतन उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. यह असलंका के करियर का तीसरा अर्धशतक है. 19 ओवर के श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 131 रन है. क्लिक करें-  IND vs SL, 1st T20: ईशान किशन नहीं, श्रेयस अय्यर ने मचाई असली तबाही! 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

10:02 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को छठी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को छठी सफलता मिल गई है. चामिका करुणारत्ने 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें वेंकटेश अय्यर ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 98/6. क्लिक करें- IND Vs SL T-20: रिव्यू ने बदलवाया फैसला, हैरान रह गए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ ने भी पकड़ा माथा 

Advertisement
9:57 PM (3 वर्ष पहले)

SL का स्कोर- 90/5

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन है. चरिथ असलंका 38 और चामिका करुणारत्ने 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका को 30 गेंद पर 110 रन बनाने हैं, जो काफी मुश्किल है.

9:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 5वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान दसुन शनाका भी टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. शनाका (3 रन) को युजवेंद्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 60/5 रन है.

9:33 PM (3 वर्ष पहले)

SL के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को चौथा झटका लग गया है. दिनेश चांदीमल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्टंप आउट हो गए हैं. 9.2 ओवर में श्रीलंका- 51/4. दसुन शनाका और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं.

9:25 PM (3 वर्ष पहले)

SL का स्कोर- 45/3

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया है. जनिथ लियानागे (11) को वेंकटेश अय्यर ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. फिलहाल चरिथ असलंका 13 और दिनेश चांदीमल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 8 ओवर में श्रीलंका 45/3.

9:06 PM (3 वर्ष पहले)

SL को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. कामिल मिशारा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 3.5 ओवर में श्रीलंका- 18/2. क्लिक करें-  Nelson Number In Cricket: टीम इंडिया ने नेल्सन नंबर 111 पर गंवाया 1 विकेट, जानिए क्या है इस अंक की कहानी

Advertisement
8:53 PM (3 वर्ष पहले)

SL का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहली सफलता मिल गई है. पहले ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका आउट हो गए हैं. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने प्लेड ऑन किया. फिलहाल कामिल मिसारा और जनिथ लियानागे क्रीज पर हैं.

8:42 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 200 रनोंं का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 200 रनोंं का बड़ा लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से ईशान किशन ने 56 बॉल पर 89 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर 28 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. 

8:36 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 19.2 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 191 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 50 और रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:27 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन 89 रनोंं की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें दसुन शनाका ने जनिथ लियानागे के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर में भारत का स्कोर 155/2 रन है. श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:21 PM (3 वर्ष पहले)

किशन शतक के करीब

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 147 रन है. ईशान किशन 88 और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पिछले ओवर में कुल 17 रन बने.

Advertisement
8:04 PM (3 वर्ष पहले)

Rohit आउट

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 39 बॉल पर सात चौके एवं दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर एक रन पर है. कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लाहिरु कुमारा ने बोल्ड किया. ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, विराट कोहली भी पीछे

7:49 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ईशान किशन ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. यह उनके करियर का महज दूसरा अर्धशतक है. किशन 30 बॉल पर छह चौके एवं दो छक्के की मदद से इस आंकड़े तक पहुंचे. 10 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 98 रन है. 

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 76/0

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. ईशान किशन 27 गेंद पर 47 और कप्तान रोहित शर्मा 21 बॉल पर  26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंकाई टीम को अब भी पहले विकेट की तलाश है.

7:28 PM (3 वर्ष पहले)

IND की शानदार शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

5.2 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 18 बॉल पर 31 और रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 26/0

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 3 ओवरों का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने बगैर किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं. ईशान किशन 15 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. किशन ने तीन और रोहित ने अबतक एक चौके लगाए हैं. क्लिक करें- IND vs SL T20: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग-11 से बाहर

Advertisement
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा चार और ईशान किशन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने श्रीलंका के लिए पहला ओवर डाला.

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

गायकवाड़ फिट नहीं

Posted by :- Anurag Jha

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी दाईं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है. वह पहले टी20 मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

SL की एकादश

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानागे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा. क्लिक करें- IND vs SL 1st T20 Playing 11: लखनऊ T-20 में टीम इंडिया ने किए 6 बदलाव, जडेजा-बुमराह की वापसी, जानें प्लेइंग-11

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा का डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha

भारत के लिए दीपक हुड्डा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स भी टीम में लौटे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

6:33 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी. 

Advertisement
6:23 PM (3 वर्ष पहले)

ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर होंगी नजरें

Posted by :- Anurag Jha

पहले टी20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है. इससे लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा और दोनों खिलाड़ियों  को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित नंबर-3 पर बैटिंग करने आ सकते हैं. 

5:59 PM (3 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha
5:55 PM (3 वर्ष पहले)

ओस का रहेगा प्रभाव

Posted by :- Anurag Jha

यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. यहां अब तक चार पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. साथ ही, मैच में ओस का भी प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement