scorecardresearch
 

IND Vs SL: मोहाली टेस्ट की खास तैयारी, टीम इंडिया के साथ जुड़े दो ‘स्पेशल’ कोच

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू होना है. टीम इंडिया मोहाली में लगातार प्रैक्टिस कर रही है और उसके साथ दो खास लोग भी जुड़े हैं.

Advertisement
X
Team India (@BCCI)
Team India (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट
  • टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन जारी

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. 4 मार्च को इस टेस्ट की शुरुआत होनी है, उससे पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस करने में जुटी हुई है. मोहाली में भारतीय टीम के साथ दो नए लोग भी जुड़े हैं, जिन्हें स्पेशली मोहाली बुलाया गया है. 

Advertisement

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहाली में टीम इंडिया के साथ साईराज बहुतुले और अपूर्व देसाई कोचिंग स्टाफ में जुड़े हैं. साईराज बहुतुले स्पिन बॉलर रहे हैं और हाल ही में अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे. साईराज बहुतुले मोहाली में कुलदीप यादव के साथ काम करते देखे गए. 

हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि क्या दोनों को परमानेंट तौर पर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है या नहीं. क्रिकबज़ को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि साईराज पिछले एक हफ्ते से टेस्ट टीम के साथ हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ तब टी-20 सीरीज़ में व्यस्त था.

वहीं, अगर अपूर्व देसाई की बात करें तो वह गुजरात के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बैटिंग कोच भी हैं. हालांकि, जल्द ही दोनों वापस एनसीए में पहुंच जाएंगे यहां पर सिर्फ दोनों अस्थाई तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़े थे. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में टेस्ट मैच खेला जाना है, जबकि 12 मार्च को बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. मोहाली में खेले जाने वाला टेस्ट मैच ऐतिहासिक है, क्योंकि विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है. 

 

Advertisement
Advertisement