scorecardresearch
 

नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए रोहित से बेहतर कोहलीः सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली ही रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली ही रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन गावस्कर इस फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

'नंबर-3 के लिए रोहित से बेहतर विकल्प विराट'
गावस्कर का मानना है कि कैप्टन विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण स्थान पर उतरना चाहिए. श्रीलंका रवाना होने से पहले कोहली ने खुद संकेत दे दिए थे कि चेतेश्वर पुजारा की बजाय रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेगा.

गावस्कर ने कहा, 'रोहित पुजारा से बेहतर विकल्प है लेकिन मुझे लगता है कि विराट को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. इससे वह बाकी के लिए एजेंडा तय कर सकते हैं. भारत पांच विशेषग्य बल्लेबाजों और इतने ही विशेषग्य गेंदबाजों के साथ उतर सकता है.'

Advertisement

'पहला टेस्ट मत गंवाओ'
श्रीलंका भले ही दबाव में रहेगा लेकिन गावस्कर ने कहा कि भारत के लिए तीन मैचों की सीरीज में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'पहला टेस्ट मैच मत गंवाओ क्योंकि उसके बाद आपको वापसी के लिए खेलना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई सीरीज (एशेज में इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार) सबक है.'

'श्रीलंका पर है दबाव'
गावस्कर ने कहा, 'श्रीलंका को हराया जा सकता है. उस पर दबाव है क्योंकि वे कुमार संगकारा को शानदार विदाई देना चाहते हैं.' यह टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की पहली पूर्ण सीरीज है. गावस्कर ने कहा, 'व्यावहारिकता के साथ आक्रामकता का संयोजन स्वीकार्य है. मुझे लगता है कि यह भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा.'

Advertisement
Advertisement