भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (4 अगस्त) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियमा में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर छूटा था. ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं चरिथ असलंका के कंधों पर श्रीलंकाई टीम की बागडोर होगी.
ऋषभ पंत की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री?
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है, जिनका स्पिनर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. पंत अपरंपरात शॉट्स खेल कर उनकी लय बिगाड़ सकते हैं. पंत के इस मैच में खेलने की स्थिति में शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है. शिवम ने पहले वनडे में 19 रन देकर एक विकेट लिया था. शिवम ने बल्ले से जरूर 25 रन बनाए, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर सके. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव होना तय है. वानिंदु हसारंगा इंजरी के चलते बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं.
भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ दबदबा बनाए रखना है तो उसे स्पिनर्स और धीमी पिच से निपटने का तरीका ढूंढना होगा. भारत पहले वनडे मैच में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट पर 130 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स हावी हो गए और भारतीय टीम 230 रन पर आउट हो गई जिससे यह मैच टाई रहा. रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स ने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.
भारत ने उनका सामना करने के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को उतारा जिन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली है. इन तीनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन वे स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए. कोहली पर बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालगे और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने लगाम कसे रखी.
पहले वनडे में पिच काफी धीमा खेल रही थी, ऐसे में स्पिनर्स का सामना करना आसान नहीं था. यहां तक कि श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने भी गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच को टाई कराया. दूसरी तरफ श्रीलंका के पथुम निसका और वेलालगे ने दूसरे छोर पर विकेटों की झड़ी के बावजूद अर्धशतक जमा कर दिखाया कि इस तरह के विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए.
ऐसा है वनडे में दोनों टीमों का h2h
देखा जाए तो दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 169 टी20 मैच हुए हैं. इन 169 मैचों में से भारत ने 99 जीते हैं जबकि श्रीलंका 57 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे. इसके अलावा दो मैच टाई रहे.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है. वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. जबकि विराट कोहली भी वनडे सीरीज का पार्ट हैं. इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इसके अलावा चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल की भी वापसी हुई है.
दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
दूसरे वनडे में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, महीष तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.