भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच धर्मशाला में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) तीन मैच की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और अब उसकी नज़र सीरीज़ पर कब्जे की है.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. पिछले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 2nd T20I.
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
An unchanged Playing XI for #TeamIndia
Live - https://t.co/ImBxdhXjSc #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/DdEebeL2rP
श्रीलंका ने दूसरे टी-20 में अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. श्रीलंकाई टीम में एन. फर्नांडो, डी. गुनाथिलका की वापसी हुई है जबकि वैंडरसे और लियानगे को बाहर किया गया है.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पी. निसांका, डी. गुनाथिलाका, के. मिशारा, सी. असालंका, डी. चांदिमल (विकेटकीपर), डी. शनाका (कप्तान), सी. करुणारत्ने, डी. चमीरा, एल. कुमारा, बी. फर्नांडो, पी. जयाविकरामा
टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे सामने एक स्कोर है, जिसके हिसाब से हम आगे बड़ सकें. सिर्फ जीत पर सबकुछ निर्भर नहीं करता है, हम एक लंबे सफर से आ रहे हैं और एक प्रोसेस के तहत आगे बढ़ रहे हैं.