scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SL 2nd T20I Live: धर्मशाला टी-20 में भारत की जीत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

aajtak.in | धर्मशाला | 26 फरवरी 2022, 10:38 PM IST

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया है. 184 रनोंं के लक्ष्य को भारत ने 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. दूसरे टी20 मुकाबले से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए....

Shreyas Iyer (BCCI) Shreyas Iyer (BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-SL के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
  • धर्मशाला में था दोनों टीमों के बीच मैच
  • भारतीय टीम की 7 विकेट से जीत
  • सीरीज में भारत को 2-0 की अजेय बढ़त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए.श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रनोंं की पारी खेली. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर पांच छक्के एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बना दिए. भारत के लिए सभी पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए.


 

10:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की T20 में लगातार 11वीं जीत

Posted by :- Anurag Jha

11जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022
9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी - मार्च 2016
7 जीत: मार्च - जून 2018

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

IND 7 विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर 45 रनोंं की नाबाद पारियां खेलीं. इसके अलावा संजू सैमसन ने भी 39 रनोंं का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

10:20 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को नौ रनोंं की दरकार

Posted by :- Anurag Jha

भारत को अब 24 गेंदों पर नौ रनों की आवश्यकता है. श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. चमीरा के पिछले ओवर में कुल 22 रन आए.

10:14 PM (3 वर्ष पहले)

भारत जीत की ओर

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. अब भारत को 30 गेंदों पर 31 रनोंं की आवश्यकता है और उसके सात विकेट शेष हैं. इस समय श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs SL: फील्ड में अंपायर की फिरकी लेते दिखे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो में कैद हुई शरारतें

Advertisement
10:02 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 128/3

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है. संजू सैमसन 39 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की बॉल पर बिनुरा फर्नांडो के हाथों कैच आउट हो गए. सैमसन ने अपनी पारी में तीन छक्के एवं दो चौके उड़ाए.

9:48 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्धशतक है. श्रेयस ने 30 गेंदों पर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से यह मुकाम हासिल किया है. 11 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 91 रन है.

9:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 70/2

Posted by :- Anurag Jha

नौ ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंदों पर 42 और संजू सैमसन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके एवं दो छक्के उड़ाए हैं. भारत को 66 गेंदों पर अब 114 रनोंं की दरकार है.

9:20 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान किशन OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. ईशान किशन को लाहिरु कुमारा ने कप्तान शनाका के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन ने 16 रनोंं का योगदान दिया. 5.1 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है. श्रेयस अय्यर 14 बॉल पर 23 और संजू सैमसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs SL: रोहित शर्मा ने वो कारनामा किया, जो अभी तक कोई भारतीय नहीं कर सका

8:58 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

पहले ही ओवर में श्रीलंका को सफलता मिल गई है. रोहित शर्मा 1 रन बनाकर दुष्मंता चमीरा की गेंद पर प्लेडऑन हो गए. एक ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर- 9/1. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:45 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 184 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रनोंं की पारी खेली. वहीं कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर पांच छक्के एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बना दिए. भारत के लिए सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए.

8:33 PM (3 वर्ष पहले)

एक ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

पथुम निसंका 75 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. 19 ओवर में श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 161 रन है. दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने क्रीज पर हैं.

8:30 PM (3 वर्ष पहले)

शनाका-निसंका की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

18.4 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 158 रन है. दसुन शनाका 29 और पथुम निसंका 73 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 रनोंं की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप हुई है.

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

SL का स्कोर- 130/4

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय चार विकेट पर 130 रन है. पथुम निसंका 60 और दशुन शनाका पंद्रह रन बनाकर क्रीज पर हैं. हर्षल पटेल के पिछले ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 19 रन बटोरे.

8:12 PM (3 वर्ष पहले)

SL को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

दिनेश चांदीमल नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 104 रन है. पथुम निसंका 48 और दसुन शनाका दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND Vs SL T-20: रवींद्र जडेजा को पड़ी लगातार तीन बाउंड्री, अगली ही बॉल पर ऐसे किया पलटवार

Advertisement
7:57 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका टीम को तीसरा झटका लग चुका है. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कामिल मिशारा (1 रन) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल पथुम निसंका 33 और दिनेश चांदीमल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंका - 79/3.

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

SL के दो विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

युजवेंद्र चहल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. चरिथ असलंका दो रन बनाकर इस स्पिन गेंदबाज के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए. 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 71/2.

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

SL का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. दनुष्का गुणातिलक 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जडेजा के ओवर की पहली तीन बॉल‌ पर दनुष्का ने 16 रन बना लिए थे, लेकिन चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया. 9 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर 69-1.

7:32 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 32 रन

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंकाई टीम का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 32 रन है. पथुम निसंका और दनुष्का गुणातिलक 14-14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

SL का स्कोर- 13/0

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर्स का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 13 रन है. दनुष्का गुणातिलक 7 और पथुम निसंका दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अबतक सधी गेंदबाजी की है.

Advertisement
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पथुम निसंका और दनुष्का गुणातिलक एक-एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें दो रन बने.

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका टीम में दो बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

SL की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दनुष्का गुणातिलक, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा. क्लिक करें- IND Vs SL 2nd T20 Playing 11: धर्मशाला टी-20 में श्रीलंका ने किए बड़े बदलाव, जानें भारत की प्लेइंग-11

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

IND ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि भारतीय बॉलर्स परिस्थितियों का किस तरह फायदा उठाते हैं.

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

मुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha

HPCA स्टेडियम को दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है. साल 2013 में भारत-इंगलैंड के बीच वनडे मुकाबले से यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.

Advertisement
Advertisement