scorecardresearch
 
Advertisement

Ind VS SL 3rd ODI LIVE Score: टीम इंडिया ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों सेे रौंदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 जनवरी 2023, 7:57 PM IST

भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी. भारत की ओर से विराट कोहली नेे नाबाद 166 रनों की पारी खेेली थी. तीसरे वनडे से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

टीम इंडिया टीम इंडिया

हाइलाइट्स

  • भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच
  • श्रीलंका को भारत नेे दी 317 रनों से मात
  • वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की
  • सीरीज पर भी भारत ने 3-0 से किया कब्जा

भारत ने वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. 391 रनों के सामने श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर पैक हो गई. पहले बैटिंग करते हुए इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने भी विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते 116 रन बना डाले. नतीजतन भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बना डाले थे.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है. 391 रनों के टारगेेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका का आखिरी बल्लेबाज बैटिंग के लिए नहीं उतरा. यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जीत का सबसे बड़ा मार्जिन न्यूजीलैंड के नाम पर था. न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी.

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. नुवानिडु फर्नांडो ने 19, कासुन राजिता ने 13 और दासुन शनाका ने 11 रनों की पारी खेली. भारत ने इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 पर कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की बात करें तो इससे पहले उसकी वनडे में सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी. साल 2007 में के वर्ल्ड कप भारत ने बरमूडा को 257 रन से मात दी थी. अब भारत वनडे में 300 प्लस रनों से जीत हासिल करने वाला पहली टीम बन चुका है.

 

7:22 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर- 55/8

Posted by :- Anurag Jha

17ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 55 रन है. कासुन राजिता चार और लाहिरू कुमारा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 336 रन चाहिए जो असंभव सा लगता है.

7:11 PM (2 वर्ष पहले)

शनाका आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के सात खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. कप्तान दासुन शनाका आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे हैं. शनाका को कुलदीप यादव नेे बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर- 50/7.

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को छठी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के छह विकेट गिर चुके हैं. चामिका करुणारत्ने आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. चामिका को मोहम्मद सिराज ने रन-आउट किया. श्रीलंका का स्कोर- 40/6.

Advertisement
6:44 PM (2 वर्ष पहले)

हसारंगा आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा है. वानिंदु हसारंगा आउट होने वाले प्लेयर रहे. हसारंगा को सिराज ने बोल्ड किया. सिराज की यह चौथी कामयाबी रही. श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में पांच विकेट पर 39 रन है.

6:34 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. नुवानिडु फर्नांडो भी पवेलियन लौट गए हैं जिन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. श्रीलंका का स्कोर 7.5 ओवरों में चार विकेट पर 35 रन है. दासुन शनाका चार और वानिंदु हसारंगा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:29 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को तीसरा झटका लग चुका है. चरित असलंका एक रन बनाकर चलते बने हैं. असलंका को मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. श्रीलंका का स्कोर सात ओवर के बाद तीन विकेट पर 35 रन है. नुवानिडु फर्नांडो 19 और दासुन शनाका चार रन पर हैं.

6:25 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर-31/2

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम की हालत पतली दिख रही है. 6.1 ओवरों का खेल हुआ है और श्रीलंका की टीम अबतक दो विकेट खो चुकी है. कुसल मेंडिस आउट होने वाले दूसरे प्लेयर थे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया था.

6:05 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को पहला झटका लग चुका है. आविष्का फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. श्रीलंका का स्कोर 1.5 ओवरों में एक विकेट पर सात रन है.नुवानिडु फर्नांडो पांच और कुसल मेंडिस 0 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
5:29 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 391 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली रहे. कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जड़े. शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने छक्के के साथ अपने 150 रन पूरे किए. भारत का स्कोर- 386/5.

5:21 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए हैं और वह चार रनों के निजी स्कोर पर कासुन राजिता का शिकार बने. भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 371 रन है. विराट कोहली 149 रनों पर पहुंच चुके हैं.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. केएल राहुल लाहिरू कुमारा की गेंद पर चलते बने हैं. राहुल ने 7 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर- चार विकेट पर 365 रन है. विराट कोहली 147 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं सूर्या एक रन पर नाबाद हैं.

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रेयस को लाहिरू कुमारा ने चलता किया. भारत का स्कोर 45.4 ओवरों में तीन विकेट पर 335 रन है. विराट कोहली 127 और केएल राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:57 PM (2 वर्ष पहले)
4:48 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का शतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 46वां शतक रहा. कोहली ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 305/2. 43.3 ओवर का खेल हुआ है.

क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें: विराट कोहली का तूफान जारी, श्रीलंका के खिलाफ फिर जड़ा शतक, करियर की 46वीं सेंचुरी 

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

दो श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल

Posted by :- Anurag Jha

फिलहाल खेल कुछ देर से रुका हुआ है. दो श्रीलंंकाई खिलाड़ी चौका बचाने के चक्कर में घायल हो गए हैं. ये दो खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा हैं. जेफरी वेंडरसे तो मेडिकल उपचार के बाद खड़े हो गए लेकिन अशेन बंडारा को स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल की शानदार पारी का अंत हो गया है. शुभमन गिल 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गिल को कासुन राजिता ने बोल्ड किया. गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्का लगाए. फिलहाल विराट कोहली 58 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत का स्कोर 33.4 ओवर्स में - 226/2.

3:44 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का शतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है. गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया. भारत का स्कोर 31.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 215 रन है. विराट कोहली भी अर्धशतकीय आंकड़े को पार कर चुके हैं.

Advertisement
3:27 PM (2 वर्ष पहले)

गिल-कोहली क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

26.1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 162 रन है. शुभमन गिल 76 और विराट कोहली 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अबतक 10 चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं विराट कोहली ने चार चौके लगाए हैं. दोनों की बीच अबतक 67 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल की एक और फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह इस सीरीज में उनकी दूसरी फिफ्टी है और वह तेजी से रन बनाने में जुटे हैं. वनडे टीम में वह बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 135 के पार चला गया है.

2:42 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली क्रीज़ पर आए, भारत का स्कोर 100 पार

Posted by :- Mohit Grover

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आ गए हैं, वह अब शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 111 रन हो गया है. 

2:34 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को पहला झटका लगा है, शानदार टच में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा 42 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं.  रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 15.2 ओवर में 95/1 हो गया है.

2:25 PM (2 वर्ष पहले)

वनडे में 10 हजार रनों के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: वनडे में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, इस मामले में सिर्फ कोहली से पीछे!

Advertisement
2:12 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका पर बरस पड़े रोहित और गिल

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं और भारतीय ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है, टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 75 रन हो चुका है. 

1:58 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की तेज़ शुरुआत हुई है. 6 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 42 रन हो गया है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा लगातार बाउंड्री बरसा रहे हैं. पारी के छठे ओवर में दोनों ने 23 रन लूट लिए, इनमें शुभमन गिल ने लगातार 4 चौके भी मारे.

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर ओपनिंग करने उतरे हैं. टीम इंडिया का पहला ही ओवर मेडन गया है. 

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या को दिया आराम

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है, साथ ही उमरान मलिक को भी रेस्ट मिला है. दोनों ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में अगली सीरीज़ से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है.

Advertisement
1:04 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव को मिली प्लेइंग-11 में जगह

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग-11: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

आज सूर्या का खेलना पक्का?

Posted by :- Mohit Grover

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: नुवानिदु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालेगे, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिता.

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे

Posted by :- Mohit Grover

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नज़र इस सीरीज़ को क्लीन स्वीप करने की होगी. भारतीय टीम 3 मैच की इस सीरीज़ में अभी 2-0 से आगे चल रही है.

Advertisement
Advertisement