भारत ने वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. 391 रनों के सामने श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर पैक हो गई. पहले बैटिंग करते हुए इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने भी विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते 116 रन बना डाले. नतीजतन भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बना डाले थे.
भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है. 391 रनों के टारगेेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका का आखिरी बल्लेबाज बैटिंग के लिए नहीं उतरा. यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जीत का सबसे बड़ा मार्जिन न्यूजीलैंड के नाम पर था. न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी.
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. नुवानिडु फर्नांडो ने 19, कासुन राजिता ने 13 और दासुन शनाका ने 11 रनों की पारी खेली. भारत ने इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 पर कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की बात करें तो इससे पहले उसकी वनडे में सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी. साल 2007 में के वर्ल्ड कप भारत ने बरमूडा को 257 रन से मात दी थी. अब भारत वनडे में 300 प्लस रनों से जीत हासिल करने वाला पहली टीम बन चुका है.
17ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 55 रन है. कासुन राजिता चार और लाहिरू कुमारा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 336 रन चाहिए जो असंभव सा लगता है.
श्रीलंका के सात खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. कप्तान दासुन शनाका आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे हैं. शनाका को कुलदीप यादव नेे बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर- 50/7.
श्रीलंका के छह विकेट गिर चुके हैं. चामिका करुणारत्ने आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. चामिका को मोहम्मद सिराज ने रन-आउट किया. श्रीलंका का स्कोर- 40/6.
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा है. वानिंदु हसारंगा आउट होने वाले प्लेयर रहे. हसारंगा को सिराज ने बोल्ड किया. सिराज की यह चौथी कामयाबी रही. श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में पांच विकेट पर 39 रन है.
श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. नुवानिडु फर्नांडो भी पवेलियन लौट गए हैं जिन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. श्रीलंका का स्कोर 7.5 ओवरों में चार विकेट पर 35 रन है. दासुन शनाका चार और वानिंदु हसारंगा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Fourth wicket falls inside the powerplay!@MdShami11 enters the wicket-taking party while @mdsirajofficial has his third scalp! 😎
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Sri Lanka 34/4 after 8 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/TGuEmtDNv1
श्रीलंका को तीसरा झटका लग चुका है. चरित असलंका एक रन बनाकर चलते बने हैं. असलंका को मोहम्मद शमी ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. श्रीलंका का स्कोर सात ओवर के बाद तीन विकेट पर 35 रन है. नुवानिडु फर्नांडो 19 और दासुन शनाका चार रन पर हैं.
श्रीलंकाई टीम की हालत पतली दिख रही है. 6.1 ओवरों का खेल हुआ है और श्रीलंका की टीम अबतक दो विकेट खो चुकी है. कुसल मेंडिस आउट होने वाले दूसरे प्लेयर थे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया था.
श्रीलंका को पहला झटका लग चुका है. आविष्का फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. श्रीलंका का स्कोर 1.5 ओवरों में एक विकेट पर सात रन है.नुवानिडु फर्नांडो पांच और कुसल मेंडिस 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली रहे. कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जड़े. शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
A stupendous knock of 166* from @imVkohli & a fine 116 by @ShubmanGill guides #TeamIndia to a formidable total of 390/5.
Scorecard - https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/aGHQU7PQVw
विराट कोहली ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने छक्के के साथ अपने 150 रन पूरे किए. भारत का स्कोर- 386/5.
सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए हैं और वह चार रनों के निजी स्कोर पर कासुन राजिता का शिकार बने. भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 371 रन है. विराट कोहली 149 रनों पर पहुंच चुके हैं.
भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. केएल राहुल लाहिरू कुमारा की गेंद पर चलते बने हैं. राहुल ने 7 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर- चार विकेट पर 365 रन है. विराट कोहली 147 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं सूर्या एक रन पर नाबाद हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रेयस को लाहिरू कुमारा ने चलता किया. भारत का स्कोर 45.4 ओवरों में तीन विकेट पर 335 रन है. विराट कोहली 127 और केएल राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- विराट कोहली का तूफान जारी, श्रीलंका के खिलाफ फिर जड़ा शतक, करियर की 46वीं सेंचुरी
विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 46वां शतक रहा. कोहली ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 305/2. 43.3 ओवर का खेल हुआ है.
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
His 46th in ODIs and 74th overall 🫡🫡#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
फिलहाल खेल कुछ देर से रुका हुआ है. दो श्रीलंंकाई खिलाड़ी चौका बचाने के चक्कर में घायल हो गए हैं. ये दो खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा हैं. जेफरी वेंडरसे तो मेडिकल उपचार के बाद खड़े हो गए लेकिन अशेन बंडारा को स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया.
शुभमन गिल की शानदार पारी का अंत हो गया है. शुभमन गिल 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. गिल को कासुन राजिता ने बोल्ड किया. गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्का लगाए. फिलहाल विराट कोहली 58 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत का स्कोर 33.4 ओवर्स में - 226/2.
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है. गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया. भारत का स्कोर 31.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 215 रन है. विराट कोहली भी अर्धशतकीय आंकड़े को पार कर चुके हैं.
💯
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
That's a fine CENTURY by @ShubmanGill 💥💥
His 2nd in ODIs 👏👏
Live - https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/C2M7btyJSv
26.1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 162 रन है. शुभमन गिल 76 और विराट कोहली 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने अबतक 10 चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं विराट कोहली ने चार चौके लगाए हैं. दोनों की बीच अबतक 67 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
And, that's a solid 50-run partnership between @ShubmanGill & @imVkohli 🤝
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Live - https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/RAgCtozyRB
शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह इस सीरीज में उनकी दूसरी फिफ्टी है और वह तेजी से रन बनाने में जुटे हैं. वनडे टीम में वह बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 135 के पार चला गया है.
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आ गए हैं, वह अब शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 111 रन हो गया है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को पहला झटका लगा है, शानदार टच में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा 42 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं. रोहित शर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 15.2 ओवर में 95/1 हो गया है.
क्लिक करें: वनडे में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, इस मामले में सिर्फ कोहली से पीछे!
टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं और भारतीय ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है, टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 75 रन हो चुका है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की तेज़ शुरुआत हुई है. 6 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 42 रन हो गया है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा लगातार बाउंड्री बरसा रहे हैं. पारी के छठे ओवर में दोनों ने 23 रन लूट लिए, इनमें शुभमन गिल ने लगातार 4 चौके भी मारे.
रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा के फैसले पर उठाए सवाल? मांकड़ रनआउट पर दिया बड़ा बयान
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर ओपनिंग करने उतरे हैं. टीम इंडिया का पहला ही ओवर मेडन गया है.
तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है, साथ ही उमरान मलिक को भी रेस्ट मिला है. दोनों ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में अगली सीरीज़ से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग-11: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first against Sri Lanka in the third and final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Washington Sundar and Suryakumar Yadav come in to the XI.
Live - https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/4TNIPSezrI
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: नुवानिदु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालेगे, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिता.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नज़र इस सीरीज़ को क्लीन स्वीप करने की होगी. भारतीय टीम 3 मैच की इस सीरीज़ में अभी 2-0 से आगे चल रही है.
Hello from Thiruvananthapuram 👋
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
All in readiness for the third and final #INDvSL ODI 👌🏻
Can #TeamIndia make it 3️⃣-0️⃣ ❓ pic.twitter.com/awlM6LrZ00