भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की. शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 116 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इस पारी में गिल ने 14 चौके और दो छक्के जड़े. शुभमन गिल के वनडे करियर का यह दूसरा शतक है. गिल ने इससे पहले पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया था.
क्लिक करें- बाउंड्री बचा रहे श्रीलंकाई फील्डर्स की भयंकर टक्कर, ले जाना पड़ा अस्पताल, Video
शुभमन गिल जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उन्हें वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की रन-मशीन कहना अनुचित नहीं होगा. गिल ने अबतक 18 पारियों में 59.60 की औसत से 894 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं. यानी कि इन 18 पारियों में गिल ने सात बार 50 रनों का आंकड़ा जरूर टच किया है.
शुभमन गिल की 50+ इनिंग्स
1. 116 रन बनाम श्रीलंका, 2023
2. 130 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2022
3. 98* रन बनाम विंडीज, 2022
4. 82* रन बनाम जिम्बाब्वे, 2022
5. 70 रन बनाम श्रीलंका, 2023
6. 64 रन बनाम विंडीज, 2022
7. 50 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2022
क्लिक करें- विराट कोहली का तूफान जारी, श्रीलंका के खिलाफ फिर जड़ा शतक, करियर की 46वीं सेंचुरी
शुभमन गिल ने पहले कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. रोहित को चामिका करुणारत्ने ने आविष्का फर्नांडो के हाथों कैच आउट कराया. रोहित के बाद शुभमन गिल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की शतकीय साझेदारी की. शुभमन गिल ने कोहली के साथ पार्टनरशिप के दौरान 89 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.
🙌🙌💯@ShubmanGill #TeamIndia #INDvSL https://t.co/rLxX3wO2A4 pic.twitter.com/gRQxqIGNNW
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
भारत ने दिया 391 का टारगेट
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए. विराट कोहली ने 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रनों बनाए. इस दौरान किंग कोहली ने 13 चौके और आठ छक्के उड़ाए. कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 116 और श्रेयस अय्यर ने 38 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन राजिता ने दो-दो विकेट हासिल किए.