scorecardresearch
 

IND Vs SL 3rd T20: आखिरी टी-20 में टीम इंडिया ने किए चार बदलाव, बुमराह-भुवनेश्वर प्लेइंग-11 से बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच में जीत के जरिए सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला
  • चोट की वजह से ईशान प्लेइंग-11 से बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच में जीत के जरिए सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है, भारतीय टीम पहले बॉलिंग कर रही है. 

Advertisement

टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 में कुल चार बदलाव किए हैं. ईशान किशन सिर में लगी बॉल के चलते नहीं खेल रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. 

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पी. निसांका, डी. गुणातिलाका, जे. लियानगे, सी. असालंका, डी. चांडीमल (विकेटकीपर) डी. शनाका (कप्तान), सी. करुणारत्ने, डी. चमीरा, एल. कुमारा, बी. फर्नांडो, जे. वन्देरसे 

टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी बॉलिंग ही करना चाहते थे, ऐसे में अब हम इसी मिशन पर आगे बढ़ेंगे हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि हम ईशान किशन के साथ किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए वह तीसरे टी-20 में बाहर हो गए हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement