scorecardresearch
 

IND vs SL 3rd T20 Match Highlights: रिंकू-सूर्या की गेंदबाजी ने कराया मैच टाई... फिर सुपर ओवर में श्रीलंका को रौंदा, सीरीज में क्लीन स्वीप

India vs Sri lanka 3rd T20 Match Highlights: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को हुआ. पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक अंदाज में टाई हुआ. फिर सुपर ओवर में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इसी के बदौलत भारतीय टीम सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

Advertisement
X
भारतीय टीम.
भारतीय टीम.

India vs Sri lanka 3rd T20 Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर धमाल कर दिया है. टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. पल्लेकेल में मंगलवार (30 जुलाई) को खेला गया आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. यह मैच टाई हुआ, जिसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.

Advertisement

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाया. अब तीसरा मुकाबला भी जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरे मैच के सुपर ओवर में भारतीय टीम को 3 रनों का टारगेट मिला था. सूर्या ने महीश तीक्ष्णा की पहली बॉल पर चौका लगाकर मैच अपने नाम किया.

भारत के लिए वॉशिंगटन ने किया सुपर ओवर (3 रन का टारगेट)

पहली बॉल: वाइड
दूसरी बॉल: कुसल मेंडिस ने लिया 1 रन
तीसरी बॉल: कुसल परेरा कैच आउट
चौथी बॉल: कुसल मेंडिस कैच आउट

आखिरी 2 ओवर में रिंकू-सूर्या ने झटके 2-2 विकेट

सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 137 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी 8 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए और यह मैच टाई कर दिया. टीम के लिए कुसल परेरा ने 46 और कुसल मेंडिस ने 43 रनों की पारी खेली.

Advertisement

जबकि पथुम निसंका ने 26 रन बनाए. इनके अलावा बाकी गेंदबाज सिर्फ आते-जाते रहे. जबकि भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर रिंकू सिंह ने किया, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. फिर आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 6 रन चाहिए थे, तब सूर्या खुद गेंदबाजी पर आए. उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए और हारे हुए मैच को टाई कराया.

श्रीलंका टीम का स्कोरकार्ड: (137/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
पथुम निसंका कैच- रियान पराग रवि बिश्नोई 26 1-58
कुसल मेंडिस LBW आउट रवि बिश्नोई 43 2-110
वानिंदु हसारंगा कैच- रवि बिश्नोई वॉशिंगटन सुंदर 3 3-117
चरिथ असलंका कैच- संजू सैमसन वॉशिंगटन सुंदर 0 4-117
कुसल परेरा कैच- रिंकू सिंह रिंकू सिंह 46 5-129
रमेश मेंडिस कैच- शुभमन गिल रिंकू सिंह 3 6-132
कामिंदु मेंडिस कैच- रिंकू सिंह सूर्यकुमार यादव 1 7-132
महीश तीक्ष्णा कैच- संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव 0 8-132

शुभमन और पराग ने टीम को संभाला

भारतीय टीम ने इस मैच में काफी एक्सपेरिमेंट किए, जो गलत साबित हुए. संजू सैमसन को नंबर-3 और रिंकू सिंह को नंबर-4 पर भेजा गया, जो फ्लॉप रहे. संजू जीरो और रिंकू 1 रन पर आउट हुए. भारतीय टीम ने 48 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शुभमन गिल और रियान पराग ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

Advertisement

हालांकि गिल 39 और पराग 26 रन बनाकर चलते बने. आखिर में वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट प 137 रन बनाए. श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने 3 और वानिंद हसारंगा ने 2 विकेट झटके. रमेश मेंडिस, चामिंदु विक्रमसिंघे और असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (137/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेटपतन
यशस्वी जायसवाल LBW आउट महीश तीक्ष्णा 10 1-11
संजू सैमसन कैच- वानिंदु हसारंगा चामिंदु विक्रमसिंघे 0 2-12
रिंकू सिंह कैच- मथीसा पथिराना महीश तीक्ष्णा 1 3-14
सूर्यकुमार यादव कैच- वानिंदु हसारंगा असिथा फर्नांडो 8 4-30
शिवम दुबे कैच- कुसल मेंडिस रमेश मेंडिस 13 5-48
शुभमन गिल स्टंप- कुसल मेंडिस वानिंदु हसारंगा 39 6-102
रियान पराग कैच- रमेश मेंडिस वानिंदु हसारंगा 26 7-105
वॉशिंगटन सुंदर क्लीन बोल्ड महीश तीक्ष्णा 25 8-137
मोहम्मद सिराज रनआउट ---- 0 9-137

पंत, पंड्या और अक्षर को दिया आराम

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 बदलाव किए. उन्होंने ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को आराम दिया. उनकी जगह शुभमन गिल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को मौका दिया. जबकि श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने एक बदलाव किया. उन्होंने दासुन शनाका की जगह चामिंदु विक्रमसिंघे को एंट्री दी.

Advertisement

श्रीलंका में पहली बार 3 मैचों की सीरीज जीते

भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीतकर श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम की यह श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज रही. इससे पहले जुलाई 2021 में खेली थी, तब श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी. इस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंका में यह पहली 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है और क्लीन स्वीप किया.

ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अब तक (मौजूदा सीरीज मिलाकर) कुल 7 बार 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारत ने 6 बार जीत दर्ज की है. जबकि एक बार श्रीलंका को जीत मिली है. श्रीलंकाई टीम ने यह अकेली सीरीज जुलाई 2021 में ही जीती थी.

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में हमेशा ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 22 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ. एक मैच बेनतीजा रहा.

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

Advertisement

कुल टी20 मैच: 32
भारत जीता: 22
श्रीलंका 9
बेनतीजा: 1

श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में रिकॉर्ड

टी20 मैच: 11
भारत जीता: 8
श्रीलंका 3  

भारत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

टी20 मैच: 17
भारत जीता: 13
श्रीलंका जीता: 3
बेनतीजा: 1

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस.

Live TV

Advertisement
Advertisement