पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट दिया था. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 छक्के और सात चौके शामिल थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया.
टी20 में एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक जीत-
29 में 19 जीत: भारत बनाम श्रीलंका
29 में 19: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (सुपर ओवर में एक जीत)
29 में 18: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
25 में 17: भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही उसने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए.
Arshdeep Singh picks up the final wicket of the innings as #TeamIndia win by 91 runs and clinch the series 2-1.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
This is also India's 25th bilateral series win against Sri Lanka in India.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AT7UyqA6hf
229 रनों के बड़े टारगेट के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह बैकफुट पर दिखी और उसने लगातार विकेट गंवाए. श्रीलंका के लिए दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 23-23 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं हार्दिक पंड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिला.
भारतीय टीम अब जीत के काफी करीब है. श्रीलंका के आठ खिलाड़ी पवेलियन का रुख कर चुके हैं. महीष तीक्ष्णा को उमरान मलिक ने एक तूफानी गेंद पर बोल्ड कर दिया. श्रीलंका का स्कोर- 127/8. दासुन शनाका और कासुन राजिता क्रीज पर हैं.
श्रीलंका के विकेट्स गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अब चामिका करुणारत्ने भी चलते बने हैं. चामिका को हार्दिक पंड्या ने पगबाधा आउट किया. श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 125 रन है और 15 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं.
Captain @hardikpandya7 picks up his second wicket as Chamika Karunaratne is given out LBW!
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/514BE956A6
श्रीलंका के छह विकेट गिर चुके हैं और वह मुकाबले से लगभग बाहर हो गई है. वानिंदु हसारंगा आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. हसारंगा को उमरान मलिक ने चलता किया. श्रीलंका का स्कोर 121/6. दासुन शनाका 20 और चामिका करुणारत्ने 0 रन पर हैं.
श्रीलंका के हाथ से यह मैच निकलता जा रहा है और सिर्फ 96 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. युजवेंद्र चहल ने धनंजय डी सिल्वा का विकेट लिया है और वह 22 रन बनाकर कैच आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर 11.2 ओवर में 96/5 हो गया है.
श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. चरित असलंका को युजवेंद्र चहल ने चलता कर दिया है. असलंका ने 19 रनों की पारी खेली. 9.3 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 84 रन है. धनंजय डिसिल्वा 15 रन बनाकर अब भी नाबाद हैं.
9 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 83 रन है. चरित असलंका 19 और धनंजय डिसिल्वा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को 66 गेंदों में 146 रनों की जरूरत है जिसतक पहुंचा काफी मुश्किल दिख रहा है.
श्रीलंका को तीसरा झटका भी लग चुका है. हार्दिक पंड्या ने आविष्का फर्नांडो को आउट कर दिया. आविष्का सिर्फ एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे. श्रीलंका का स्कोर- 51/3. चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने पथुम निसंका को चलता कर दिया. निसंका पुल शॉट खेलने के चक्कर में शिवम मावी को कैच दे बैठे. श्रीलंका का स्कोर 5.5 ओवरों में दो विकेट पर 46 रन है.
Sri Lanka lose two wickets in the powerplay with 51 runs on the board.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Axar Patel and Arshdeep Singh pick a wicket apiece.
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/2suMArbYaE
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. अक्षर पटेल ने खतरनाक दिख रहे कुसल मेंडिस को आउट कर दिया है. मेंडिस ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर पांच ओवर के बाद एक विकेट पर 44 रन है. पथुम निसंका 15 और आविष्का फर्नांडो 0 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका की शुरुआत बेजोड़ हुई है. 3.2 ओवरों में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस 21 और पथुम निसंका 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को पहले विकेट की सख्त जरूरत है.
क्लिक करें- सूर्यकुमार यादव का जवाब नहीं...पिच पर गिरकर भी लगाया सिक्स, पढ़ें धमाकेदार सेंचुरी की पूरी कहानी
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 शतक (भारत की ओर से)
• 118 रोहित शर्मा (2017)
• 112* सूर्यकुमार यादव (2023)
भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
35 बॉल, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)*
46 बॉल, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज़ (2016)
48 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (2022
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 9 छक्के और सात चौके उड़ाए. ओपनर शुभमन गिल ने भी 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी के बैट से 35 रन आए. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
टी-20 में सूर्यकुमार यादव के शतक
• 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
• 112* बनाम श्रीलंका, 2023
• 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022
सूर्यकुमार यादव ने कासुन राजिता की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा कर लिया है. यह टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या का तीसरा शतक है. सूर्या ने 45 गेंदों पर सेंचुरी पूरी, जिसमें आठ छक्के और छह चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 18.2 ओवर के बाद पांच विकेट पर 206 रन है.
CENTURY for @surya_14kumar
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
A third T20I 💯 in just 43 innings.
Take a bow, Surya!#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/HZ95mxC3B4
एक तरफ सूर्या शानदार बैटिंग कर रहे हैं, दूसरी ओर भारत के विकेट भी गिरते जा रहे हैं. अब दीपक हुड्डा भी आउट हो गए हैं. दीपक हुड्डा चार रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका का शिकार बने. भारत का स्कोर 16.4 ओवर के बाद पांच विकेट पर 189 रन है. सूर्यकुमार 95 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को एक और झटका लगा है. हार्दिक पंड्या बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं. हार्दिक महज चार रन बना पाए. भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट पर 178 रन है. सूर्यकुमार यादव 84 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल का विकेट गिर गया है. गिल को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 164 रन है. सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं हार्दिक ने एक रन बनाया है.
SKY has taken off! @surya_14kumar has launched a couple of 6️⃣ into orbit and looks in great rhythm 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 7, 2023
How much will he score tonight?
Tune-in to the Final Mastercard #INDvSL T20I on Star Sports & Disney+Hotstar.pic.twitter.com/0JCP48uzQP
सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्या ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 12.4 ओवर के दो विकेट पर 124 रन है. सूर्या का यह टी20 इंटरनेशनल में 14वां अर्धशतक रहा.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
A fine half-century by @surya_14kumar off just 26 deliveries 👏👏
This is his 14th in T20Is.
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/HUazXvGWeB
भारतीय टीम के सौ रन पूरे हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने चौके-छ्क्कों की झड़ी लगा दी है. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों पर 35 रन बना दिए हैं, वहीं गिल 28 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट पर 104 रन है.
A quickfire 50-run partnership comes up between @ShubmanGill & @surya_14kumar 🙌🙌#TeamIndia 104/2 after 11 overs.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/gEQzWWgV2S
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. शानदार बैटिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी आउट हो गए हैं. राहुल को चामिका करुणारत्ने ने चलता किया. राहुल ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. फिलहाल शुभमन गिल 14 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर हैं. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर- 53/2.
That's the end of the powerplay with #TeamIndia on 53/2.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/p7qxctJBXJ
भारतीय टीम का स्कोर चार ओवरों के बाद एक विकेट पर 27 रन है. शुभमन गिल 13 और राहुल त्रिपाठी 11 रन पर खेल रहे हैं. दोनों प्लेयर्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं और उनकी बैटिंग में आत्मविश्वास भी झलक रहा है.
भारतीय टीम को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. ईशान किशन एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. ईशान को दिलशान मदुशंका ने धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर- 3/1. राहुल त्रिपाठी क्रीज पर उतरे हैं.
टीम इंडिया की बैटिंग शुरू हो गई है. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर दिलशान मदुशंका ने फेंका है.
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, आविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
#TeamIndia have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
We go in with an unchanged Playing XI.
Live - https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/SDfhNlastc
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की जगह आविष्का फर्नांडो को शामिल किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 18 और श्रीलंका को 8 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका है. राजकोट में भारत ने अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई.
Preps ☑️
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Toss coming up shortly.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/zSD9Jvxnp6
क्लिक करें- वसीम जाफर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से शुभमन गिल को किया बाहर, इस प्लेयर को दी जगह
राजकोट की पिच बैटिंग के मुफीद मानी जाती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. इसके अलवा रात का मैच होने के चलते ओस भी एक फैक्टर रह सकता है. ओस के चलते चेज करने वाली टीम को फायदा होने की उम्मीद है.
Hello from Rajkot 👋
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
We are all set for the #INDvSL T20I series decider 🙌#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/TEjcczxHT8