भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज (07 जनवरी) राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने दो रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से बाजी मारी थी. ऐसे में यह तीसरा मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है. भारतीय समयानुसार तीसरा टी20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.
गिल का फॉर्म चिंता का सबब
बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा. शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. राहुल त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके. अब यह देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मैच में मौका मिलता है या नहीं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का बैटिंग फॉर्म है. दोनों ने ही दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदाब बैटिंग की थी.
A warm and traditional welcome in Rajkot as #TeamIndia arrive for the third and final T20I, which will take place tomorrow! 💪🏾 #INDvSL pic.twitter.com/6Z7IOGO0BS
— BCCI (@BCCI) January 6, 2023
गेंदबाजी दूसरे मैच में रही थी फ्लॉप
दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार की प्रमुख वजहों में से एक रहा. चोट से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा. हां उमरान मलिक ने जरूर प्रभावित किया है. वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है.
क्लिक करें- नो-बॉल को लेकर अर्शदीप सिंह पर भड़के गौतम गंभीर
टीम इंडिया मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'युवा खिलाड़ियों के करियर में इस तरह के मैच आएंगे और हमें उनके साथ संयम बरतना होगा. लेकिन हमें समझना होगा कि ऐसा प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. वे सीख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता. हमें संयम से काम लेना होगा.' निर्णायक मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना उतनी नहीं दिखाई दे रही है.
हर्षल की होगी प्लेइंग-11 में वापसी?
यदि बदलाव होगा भी तो वह बॉलिंग डिपार्टमेंट में, जहां अर्शदीप सिंह की जगह हर्षल पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. हेड कोच द्रविड़ कह ही चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है. दूसरी ओर एशिया कप 2022 की चैम्पियन श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. उसे हालांकि मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. श्रीलंकाई टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.
टॉस बनाएगा मुकाबले में बॉस!
राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है. टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. राजकोट में खेले गए चार टी20 मैचों में दो बार जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली है. वहीं अन्य दो मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजेता रही.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिथा, दिलशान मदुशंका.