scorecardresearch
 

IND Vs SL T20: कप्तान रोहित शर्मा आज रचेंगे इतिहास! एक और जीत बनाएगी टीम इंडिया को सरताज

टीम इंडिया रविवार को धर्मशाला के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी. इस दौरान भारत की नज़र एक नए रिकॉर्ड पर होगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@BCCI)
Rohit Sharma (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका का तीसरा टी-20 आज
  • क्लीन स्वीप करने पर भारत की नज़र

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को धर्मशाला में सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नज़र क्लीन स्वीप पर है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सामने आज इतिहास रचने की चुनौती है. टीम इंडिया अगर आज का मुकाबला जीत जाती है, तब यह उसकी लगातार 12वीं टी-20 जीत होगी.

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में लगातार जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी अफगानिस्तान के नाम है, जिसने 12 जीत दर्ज की हैं. जबकि भारत लगातार 11 मैच जीत चुका है, ऐसे में तीसरे मैच में जीत करने के साथ ही टीम इंडिया भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. 

टीम इंडिया के पिछले 11 मैच (टी-20)

1.    बनाम अफगानिस्तान- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
2.    बनाम स्कॉटलैंड- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
3.    बनाम नामीबिया- जीत (कप्तान- विराट कोहली)
4.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
5.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
6.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
7.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
8.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
9.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
10.  बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)
11.   बनाम श्रीलंका- जीत (कप्तान- रोहित शर्मा)

क्लिक करें: सिर्फ एक रन बना पाए रोहित शर्मा, करियर में सबसे ज्यादा बार इस बॉलर का शिकार बने

Advertisement

लगातार तीसरी टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप करेंगे रोहित?

अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनके पास मौका है कि वह लगातार तीसरी टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप करवाएं. रोहित शर्मा जब से फुलटाइम कप्तान बने हैं उन्हें जीत नसीब हो रही है. ऐसे में एक और रिकॉर्ड कप्तान बना सकते हैं. 

•    न्यूजीलैंड- 3-0 
•    वेस्टइंडीज़- 3-0
•    श्रीलंका- 2-0 (एक मैच बाकी)

इन टी-20 के बीच रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की अगुवाई की. जिसमें भारत ने क्लीन स्वीप किया था. तीन मैच की सीरीज को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया.

टी-20 में भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

एमएस धोनी- मैच 72, जीत 41
विराट कोहली- मैच 50, जीत 30
रोहित शर्मा- मैच 27, जीत 23 

 

Advertisement
Advertisement