scorecardresearch
 

श्रीलंका में होगी विराट कोहली की असली अग्निपरीक्षा

टीम इंडिया श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से बुधवार को जब मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उतरेगी तो कप्तान विराट कोहली की पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की आक्रामक रणनीति की भी परीक्षा होगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से बुधवार को जब मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उतरेगी तो कप्तान विराट कोहली की पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की आक्रामक रणनीति की भी परीक्षा होगी.

Advertisement

कोहली की असली अग्निपरीक्षा
महेंद्र सिंह धोनी से कोहली को सिडनी में टेस्ट टीम की जिम्मेदारी मिल गई थी और भारत ने इसके बाद बांग्लादेश में एकमात्र टेस्ट भी खेला लेकिन कप्तान के रूप में यह कोहली की पहली पूरी सीरीज है. कोहली पहले ही आक्रामक कप्तानी का वादा कर चुके हैं और 20 विकेट लेने की कवायद में वह टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे.

5 गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत!
कोहली ने पहली बार धोनी के चोटिल होने के बाद एडिलेड में टीम की अगुआई की. भारत यह मैच 42 रन से हार गया लेकिन कोहली की कप्तानी की काफी तारीफ हुई और उन्होंने दोनों पारियों में शतक भी मारे. बांग्लादेश में फतुल्लाह में वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरे और टीम में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की वापसी भी हुई. अगर प्रैक्टिस मैच और प्रैक्टिस सेशन पर गौर करें तो लगता है कि आगामी सीरीज में भी कोहली की यह रणनीति बरकरार रहेगी.

Advertisement

मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल होंगे प्लेइंग 11 में
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मुरली विजय पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और ऐसे में कोहली के पास युवा लोकेश राहुल को मौका देने का आसान विकल्प होगा. बल्लेबाजी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे की पांचवें स्थान पर जगह पक्की है. रोहित शर्मा, कोहली और रिद्धिमान साहा प्रैक्टिस मैच में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए. इन सभी को हालांकि खराब फॉर्म में कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि ये लंबे ब्रेक के बाद खेल रहे हैं.

कोहली का टेस्ट फॉर्म जबर्दस्त
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट सीरीज में चार सेंचुरी जड़ी थीं. लेकिन इसके बाद से सीमित ओवरों के मैचों में वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने वर्ल्ड कप की शुरुआत हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी के साथ की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हुए चार वनडे मैचों में वह दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए जबकि इसके बाद 10 मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा.

रोहित को लेकर परेशान टीम इंडिया
मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में कोहली को टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के साथ प्रैक्टिस के दौरान टीम पर नजर रखते हुए देखा जा सकता है और यह युवा टीम के साथ उनके संपर्क में रहने का संकेत है. मिडिल ऑर्डर में कोहली पर अधिक निर्भरता हालांकि मेहमान टीम के लिए चिंता की बात है. रोहित शर्मा के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और यह भी टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है क्योंकि उनकी मौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है.

Advertisement

अमित का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल
कोहली के संकेत को देखते हुए भारतीय प्रबंधन विरोधी टीम के 20 विकेट चटकाने के लिए पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी तो ऐसे में पूरी उम्मीद है कि टीम में तीन स्पिनरों को नहीं चुना जाए. श्रीलंका आने के बाद से लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी हल्का अभ्यास ही किया है. सोमवार को पिच पर जब धूप पड़ी तो यह सूखी होने के संकेत दे रही थी और ऐसे में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

ईशांत, उमेश और वरुण की तिकड़ी
कोहली की नजरें तेज गति से गेंदबाजी पर टिकी हैं और ऐसे में उमेश यादव और वरुण आरोन को ईशांत शर्मा के साथ उतारा जा सकता है. शास्त्री ने भी निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह की जोड़ी पर भरोसा जताया है. कोहली की अगुआई वाली टीम 1993 के बाद श्रीलंका में पहली बार टेस्ट सीरीज जतीने के लक्ष्य के साथ उतरेगी. तब मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई वाली टीम ने श्रीलंका को 1-0 से हराया था.

संगकारा होंगे सबसे बड़ी चुनौती
भारत की जीत के बीच में सबसे बड़ी रुकावट अनुभवी कुमार संगकारा होंगे जो कोलंबो में दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. श्रीलंका की टीम हालांकि पिछली सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 1-2 की शिकस्त के बाद दबाव में होगी. पाकिस्तान सीरीज के दौरान टीम में बदलाव किए गए और इस बार भी ऐसा ही हुआ है, विशेषकर गेंदबाजी विभाग में चोटों के कारण.

Advertisement

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का खराब फॉर्म
शमिंदा इरांगा और सुरंगा लकमल टीम का हिस्सा नहीं हैं जबकि दुष्मंता चमीरा की फिटनेस पर भी सवालिया निशान लगा है. श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई धम्मिका प्रसाद करेंगे जबकि उनका साथ पदार्पण की आस लगाए बैठे विश्व फर्नांडो दे सकते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्नांडो ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की दूसरी पारी में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा और थारिंडु कौशल स्पिन विभाग में जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन टीम की बल्लेबाजी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है.

कौशल सिल्वा से उम्मीदें कायम
किथुरुवान विथांगे को टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि लाहिरू थिरिमाने प्रैक्टिस मैच में 5 और 18 रन की पारी खेलने के बावजूद अपनी जगह बचाने में सफल रहे. कुशाल परेरा और उपुल थरंगा भी प्रैक्टिस मैच में खेले जिसमें थरंगा ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा भी 160 गेंद खेलने के बाद नॉटआउट रहे और अगर वे इस फॉर्म को दोहराते हैं तो संगकारा और मैथ्यूज के ऊपर से दबाव कम होगा.

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और वरूण आरोन.

Advertisement

श्रीलंका- एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, उपुथ थरंगा, जेहान मुकाबरक, कुशाल परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, थारिंडु कौशल, नुवान प्रदीप, धम्मिका प्रसाद, विश्व फर्नांडो और दुष्मंता चमीरा (फिटनेस के आधार पर).

Advertisement
Advertisement