scorecardresearch
 

IND vs SL, First Test, Predicted XI: पुजारा-रहाणे के बिना मोहाली टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पहली बार मैदान पर उतरेगी.

Advertisement
X
Team India (PTI)
Team India (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
  • ओपनिंग में रोहित-मयंक की दिखेगी जोड़ी
  • हनुमा विहारी को जगह मिलने का पूरा चांस

भारतीय टीम एक नए नेतृत्व के साथ श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरेगी. पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे समेत ऋद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. साथी ही रोहित शर्मा भी पिछले साल जुलाई-अगस्त में खेली गई इंग्लैंड सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट खेलते दिखेंगे. 

Advertisement

हालांकि इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. वह मोहाली में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले हैं. साथ ही विराट कोहली उनके फैन्स को 71वें शतक की उम्मीद भी रहेगी. विराट लंबे समय से शतक के सूखे से जूझ रहे हैं, लेकिन वह मोहाली में अपने लिए खास टेस्ट मुकाबले को और यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. 

श्रेयस अय्यर के पास मौका 

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मौजूदा युवा खिलाड़ियों के पास खुद की जगह पक्का करने का एक अहम मौका है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के पास अपनी जगह को पक्का करने का सुनहरा मौका होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया है. श्रेयस ने कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू मुकाबले में शतक जड़कर करियर की शुरुआत की थी. 

Advertisement

हनुमा विहारी नए संकटमोचक

विदेशी दौरों पर हनुमा विहारी ने भी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की है. विहारी ने सिडनी में टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में उनकी 40 रनों की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 250 के स्कोर को पार कर पाई थी. इन दोनों बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है. श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर और हनुमा विहारी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. 

ओपनिंग में भी टीम इंडिया रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के साथ उतर सकती है. मयंक ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और सेंचुरियन में अर्द्धशतक जड़कर अपना दावा मजबूत किया है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के साथ उतरेगी. इन दोनों गेंदबाजों ने एक साथ कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज की है, साथ ही दोनों निचले क्रम में एक बेहतरीन बल्लेबाजी विकल्प भी देते हैं. 

मोहम्मद सिराज का रोल अहम

तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मोर्चा संभालते हुए नजर आ सकते हैं. शमी और बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं सिराज दूसरे टेस्ट के बीच में ही चोटिल हो गए थे. सिराज अपनी पेस और नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता की वजह से मोहाली की कंडीशन में टीम इंडिया को बुमराह और शमी के साथ एक बेहतरीन विकल्प देते हैं. 

Advertisement

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

Advertisement
Advertisement