मोहाली में होने वाला श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास है. वह मोहाली में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट पूरा करेंगे. विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. लगभग 11 साल लंबे टेस्ट करियर में विराट कोहली ने कई उपलब्धि हासिल की हैं. विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.
पूर्व कप्तान विराट कोहली के इस मौके को खास बनाने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने उनके करियर के लिए बधाई भेजी है. टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 खिलाड़ियों ने 100टेस्ट का आंकड़ा छुआ है, भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली को बधाई दी. सचिन ने कहा, 'उन्होंने पहली बार विराट के बारे में साल 2007 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में सुना था, तब आप अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रहे थे. हम लोग आपकी बल्लेबाजी से बारे में बात करते थे.'
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'हमने कुछ क्रिकेट साथ में खेली है, और यह साफ दिखता था कि आप नई चीजों को सीखने में काफी अच्छे थे. आप हमेशा अपने खेल में बेहतर होना चाहते थे और उसी पर काम करते थे.' उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में आपका सबसे महत्वपूर्ण योगदान युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का रहा है.' सचिन के साथ भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट को 100वें टेस्ट की बधाई दी.
उन्होंने कहा, 'किसी के लिए भी 100 टेस्ट खेला एक बड़ी उपलब्धी है, विराट को अपने इस मुकाम के लिए गर्व होना चाहिए. जब वह अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे तब मैं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहा था और हमने उनको एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक इंसान के तौर पर भी निखरते हुए देखा है.. विराट कोहली सिर्फ इतने से संतोष नहीं करेंगे मुझे पता है वह आगे अभी और नए मुकाम हासिल करेंगे.'
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर बधाई दी. सौरव गांगुली ने कहा कि उनका करियर अभी तक काफी शानदार रहा है और आगे भी वह नए मुकाम हासिल करते रहेंगे. साथ ही दिलीप वेंगसरकर, विरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा ने भी विराट को 100 टेस्ट खेलने के लिए बधाई दी.