India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: कोलंबो में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 213 रन बनाए थे. मैच में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका. पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका के सामने बिखर गई. वेलालगे ने 5 और असलांका ने 4 विकेट लिए.
श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 172 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी.
श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 172 रन ही बना सकी और 41 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 सफलता हासिल की.
India overcome Dunith Wellalage's fighting all-round show to notch up second win in the Super 4 stage of #AsiaCup2023 👌#INDvSL 📝: https://t.co/BBkqm36Lj3 pic.twitter.com/UzWLGenICC
— ICC (@ICC) September 12, 2023
धनंजय डिसिल्वा ने डुनिथ वेलालगे के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी. यहां से श्रीलंका के लिए जीत आसान दिख रही थी, लेकिन जडेजा ने डिसिल्वा को कैच आउट कराकर वापसी कराई. डिसिल्वा 41 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंकाई टीम को 99 रनों पर सबसे बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान दासुन सनाका 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सनाका को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम ने 73 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम समेट दी है. स्पिनर कुलदीप यादव ने चरिथ असलांका को कैच आउट कराया. चरिथ 22 रन ही बना सके.
श्रीलंकाई टीम ने 68 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव की घूमती हुई बॉल पर आगे निकलकर हिट लगाने के चक्कर में सदीरा समरविक्रमा स्टम्प आउट हुए. सदीरा ने चरिथ असलांका के साथ मिलकर 43 रनों की पार्टनरशिप की थी.
श्रीलंका ने 25 के स्कोर पर ही अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना जादू दिखाया और दिमुथ करुणारत्ने को शिकार बनाया. दिमुथ 18 गेंदों पर 2 रन बनाकर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए.
And that's THREE wickets now inside the powerplay!@mdsirajofficial with the wicket and @ShubmanGill with a sharp catch 😎
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Sri Lanka 26/3 after 8 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/DihgZp2Fqr
जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को 25 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका दिया. इस बार उन्होंने अपने जाल में कुसल मेंडिस को फंसाया. मेंडिस 15 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए.
Change of pace and @Jaspritbumrah93 gets his second wicket! 👌
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Kusal Mendis departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/EWMcexa1we
श्रीलंका ने 7 रनों पर पहला विकेट गंवाया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर पथुम निशंका को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. निशंका सिर्फ 6 रन बना सके. राहुल ने उनका हैरतअंगेज कैच लपका.
214 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने संभली हुई शुरुआत की. ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निशंका ने सधी हुई शुरुआत दी. श्रीलंकाई टीम ने शुरुआती 2 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 7 रन बना लिए.
Sri Lanka's young sensation finishes with a maiden five-for🤩#INDvSL📝: https://t.co/PCYHPHAr6B pic.twitter.com/dLKo0UrIJc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
कोलंबो में जारी इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम 213 रन ही बना सकी. अब मैच जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट है. भारतीय टीम में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका. पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका के सामने बिखर गई.
20 साल के मिस्ट्री स्पिनर वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि ऑफ स्पिनर असलंका ने 4 विकेट लिए. वेलालगे ने मैच में रोहित, शुभमन, कोहली, ईशान और राहुल को अपना शिकार बनाया. यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए.
फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 47 ओवरों में 9 विकेट पर 197 रन था. अक्षर पटेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असलंका ने चार विकेट चटकाए हैं.
Rain 🌧️ stops play in Colombo!
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Stay Tuned for more updates.
Scorecard ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/dPAFNSjyAR
भारतीय पारी में 46 ओवरों का खेल हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय नौ विकेट पर 194 रन है. अक्षर पटेल 13 और मोहम्मद सिराज 1 रन पर खेल रहे हैं.
चरित असलंका ने बुमराह को आउट करने के बाद अगली गेंद पर कुलदीप यादव को कैच आउट कर दिया. 42.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट पर 186 रन है.
भारतीय बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी है. जसप्रीत बुमराह भी आउट हो गए हैं. बुमराह को असलंका ने बोल्ड कर दिया.
क्लिक करें- कौन हैं 20 साल के वेलालगे, जिन्होंने गिल-रोहित-कोहली को दिया चकमा?
भारत का स्कोर सात विकेट पर 178 रन है. जसप्रीत बुमराह 0 और अक्षर पटेल 4 रन पर खेल रहे हैं. जडेजा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. जडेजा को चरित असलंका ने विकेट के पीछे कैच कराया. जडेजा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए.
डुनिथ वेलालगे ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं. वेलालगे ने हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 36 ओवरों में छह विकेट पर 172 रन है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
Sri Lanka's young sensation finishes with a maiden five-for🤩#INDvSL📝: https://t.co/PCYHPHAr6B pic.twitter.com/dLKo0UrIJc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है. पार्टटाइम स्पिनर चरित असलंका ने ईशान किशन को आउट कर दिया है. ईशान ने 61 गेंदों पर 33 रन बनाए. ईशान का कैच वेलालगे ने लपका. भारत का स्कोर 34.4 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन है. हार्दिक पंड्या 5 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.
33 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 168 रन है. ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 4 रन पर खेल रहे हैं. ईशान ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया है.
डुनिथ वेलालगे को चौथी सफलता मिल गई है. वेलालगे ने केएल राहुल को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. केएल राहुल ने 44 गेंदों पर 39 रन बनाए. राहुल और ईशान के बीच 89 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी हुई. ईशान किशन 23 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय पारी के 29.2 ओवर्स हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन है. केएल राहुल 38 और ईशान किशन 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
23 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. केएल राहुल 10 और ईशान किशन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
☝ Shubman Gill
— ICC (@ICC) September 12, 2023
☝ Virat Kohli
☝ Rohit Sharma
A stunning spell from Dunith Wellalage sees India's top three back in the hut 🪄#INDvSL 📝: https://t.co/wrkCBdraLq pic.twitter.com/vOlTAJKSZT
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. डुनिथ वेलालगे ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. रोहित ने 48 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल है. वेलालगे ने ही तोनों विकेट लिए हैं. भारत का स्कोर 15.1 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 91 रन है. ईशान किशन और केएल राहुल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं.
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने चलता कर दिया है. कोहली का कैच कप्तान दासुन शनाका ने लपका. कोहली ने 12 गेंदों पर तीन रन बनाए. भारत का स्कोर 13.5 ओवरों के बाद दो विकेट पर 90 रन है. रोहित शर्मा 52 और ईशान किशन 0 रन पर खेल रहे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप 2023 में शानदार फॉर्म जारी है. रोहित ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रोहित ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाई है. उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था. रोहित ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 44 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की है.
He is on fire 🔥!
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
That's a cracking half-century from #TeamIndia captain Rohit Sharma ⚡️ ⚡️
His 51st in ODIs 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/ZxUHOR4N6p
भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल को स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालगे ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए. 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. रोहित शर्मा 47 और विराट कोहली दो रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 65 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 39 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में अबतक 6 चौके और एक सिक्स लगाया है. वहीं गिल ने अपनी पारी में दो चौके जड़े हैं.
10 हजार रन बनाने वाले भारतीय (वनडे में)
18426 - सचिन तेंदुलकर
13024- विराट कोहली
11363- सौरव गांगुली
10889- राहुल द्रविड़
10773- महेंद्र सिंह धोनी
10000*- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित वनडे इंटरनेशनल में दस हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित ने कासुन राजिथा की गेंद पर छक्का लगाकर ये माइलस्टोन हासिल किया. रोहित ने 241 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. वह इस मामले में कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे. इस भारतीय लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 10 हजार वनडे रन पूरा करने में 259 इनिंग्स लिए थे.
🚨 Milestone 🔓
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting 🙌 🙌
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल से दमदार शुरुआत की उम्मीद है. गिल तीन और रोहित शर्मा 7 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 2.2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
1⃣ change for #TeamIndia as Axar Patel is named in the team in place of Shardul Thakur.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/gLNXpW0rjN
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. यानी भारत इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतर रहा है.
🚨 Toss Update from Colombo 🚨
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Sri Lanka.
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/c68P06Eaw3
भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 96, जबकि श्रीलंका ने 57 जीते. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला और एक मुकाबला टाई पर छूटा. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 9 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को 10 मैचों में विजय हासिल हुई.
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अगर फास्ट बॉलर्स नई गेंद से अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किलें आएंगी. खेल बढ़ने के साथ ही स्पिनर्स यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यदि कोई बल्लेबाज यहां की पिच पर सेट हो गया तो वह बड़ी पारी खेल सकता है. विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करके दिखाया था.
Match Day!
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
📍 Colombo
🏟️ India 🆚 Sri Lanka
🤝 Super 4⃣s
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/l1sSxGAFTX
भारत-श्रीलंका के बीच इस मुकाबले में खराब मौसम का का खलल पड़ सकता है. AccuWeather.com के अनुसार मैच के दौरान कोलंबो में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभार बारिश भी हो सकती है. बादल छाए रहने की संभावना 95% और बारिश की संभावना 84 प्रतिशत जताई गई है. हालांकि दिन बीतने के साथ-साथ बारिश का अनुमान घटकर 55 प्रतिशत हो सकता है. फिलहाल मौसफ साफ है और बारिश नहीं हो रही है, जो अच्छी खबर है.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन बजे से मुकाबला शुरू होने वाला है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर इस मैच में भी भाग नहीं ले रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर अपडेट दिया गया है.
UPDATE - Shreyas Iyer is feeling better but is yet to fully recover from back spasm. He has been adviced rest by the BCCI Medical Team and has not travelled with the team to the stadium today for India's Super 4 match against Sri Lanka.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/q6yyRbVchj
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023