scorecardresearch
 

राहुल करवा रहे बॉडी आर्ट, दो दिन पहले ही गावस्कर ने कसा था तंज

दो दिन पहले ही दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के 'भड़कीले लाइफ स्टाइल' को निशाने पर लिया था.

Advertisement
X
लोकेश राहुल
लोकेश राहुल

Advertisement

श्रीलंका का टेस्ट और वनडे में सफाया करने के बाद टीम इंडिया दौरे का एकमात्र टी-20 मैच खेलने कल उतरेगी. लेकिन इस बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में राहुल अपनी पीठ पर बॉडी आर्ट करवा रहे हैं. साथ ही वे अपने फैंस से पूछ रहे हैं- अंदाजा लगाओ मेरी पीठ के पीछे क्या है..?

दो दिन पहले ही दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के 'भड़कीले लाइफ स्टाइल ' को निशाने पर लिया था. तब उन्होंने कॉलम में तंज कसते हुए लिखा था- 'ऐसा लगता है कि सभी अच्छे खिलाड़ियों को बाहर रखा जा रहा है. उन्हें टीम में बने रहने के लिए अलग हेयर स्टाइल ही नहीं 'बॉडी आर्ट' पर भी ध्यान देने की जरूरत है.'

Advertisement

निश्चित तौर पर गावस्कर का यह संकेत क्रिकेटरों के भड़कीले लाइफ स्टाइल की ओर था. जहां फैशन और सोशल मिडिया का जुड़ाव सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जिसमें हार्दिक पंड्या से लेकर लोकेश राहुल, यहां तक कि विराट कोहली भी शामिल हैं. लगभग सभी ने कई बार हेयरस्टाइल बदले, दाढ़ी के शेप और टैटू का खास ख्याल रखा.

दरअसल, गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर बैठाने पर सवाल उठाया था. उन्होंने पिछले वेस्टइंडीज दौरे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहाणे को बाहर रखने पर नाराजगी जताई थी और चौथे वनडे में लोकेश राहुल को फिर मौका दिए जाने पर भड़के थे.

इसी के बाद पांचवें वनडे में कप्तान विराट कोहली ने राहुल को बाहर बैठाया. आखिरकार राहाणे को मौका मिला, हालांकि वह उस पारी में नहीं चले. मजे की बात है कि गावस्कर की तीखी प्रतिक्रिया के बाद हार्दिक पंड्या को भी सीरीज के आखिरी वनडे में शामिल नहीं किया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement