आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने लगातार छह मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. अब भारतीय टीम आज (2 नवंबर) श्रीलंका का सामना करने जा रही है. भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने के बारे में सोचे, तो बदलाव संभव हैय हालांकि यह फैसला इस गेंदबाज पर ही छोड़ा जाएगा. यदि बुमराह आराम करते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में एंट्री मिल सकती है. श्रेयस अय्यर को भी एक और मौका मिल सकता है क्योंकि वानखेड़े श्रेयस का होम ग्राउंड है.
Charging up for #INDvSL 🔋 🔌
— ICC (@ICC) November 2, 2023
🇮🇳 out to secure a #CWC23 semi-final berth 📲https://t.co/NHPEpIakNv pic.twitter.com/XmMcSGUB1S
तीसरे खिताब की ओर अग्रसर भारतीय टीम जबर्दस्त फॉर्म में है. लगातार छह मैच जीत चुकी भारतीय टीम को सही मायने में अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है. भारत ने हर विभाग में एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है. आत्मविश्वास के उफान का कारण यह भी है कि कठिन हालात से भारत ने वापसी करके जीत दर्ज की है.
गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
पिछले दो मैचों में हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया, जिन्होंने नौ विकेट लेकर चयनकर्ताओं के लिए सुखद सिरदर्द पैदा कर दिया है. कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को पता है कि शमी को आगे के बड़े मुकाबलों के लिए सुरक्षित रखना होगा. लगातार अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप में आए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक जमा सके हैं. इस साल 24 वनडे में पांच शतक और छह अर्धशतक समेत 1334 रन बना चुके गिल को अपना विकेट फेंकने से बचना होगा. शॉर्ट गेंदों के खिलाफ श्रेयस की कमजोरी जाहिर है जबकि गिल भी गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना सके हैं. अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है. कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे, अब अपने घरेलू मैदान पर पिछली नाकामियों को भुलाकर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
रोहित से फिर कमाल की बैटिंग की उम्मीद
रोहित, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर का भी यह घरेलू मैदान है, इस विश्व कप में 66 . 33 की औसत से भारत के लिए सर्वाधिक 398 रन बना चुके रोहित अपने बल्ले से रनों की बौछार करके घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना चाहेंगे. वहीं क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नाकाम रही. प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों और अनुपलब्धता ने उसकी परेशानी और बढा दी है. श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने छह मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.