कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम चार मार्च को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में टेस्ट मैच खेलेगी. बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला मैच होगा, जबकि विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. लेकिन इसी मैच से टीम इंडिया का भविष्य भी देखने को मिलेगा, क्योंकि भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बिना ये मैच होगा.
भारत को इस साल सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से दो इसी सीरीज में होंगे और एक मैच इंग्लैंड में होगा. तीनों ही मैच में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी मुश्किल है. इसलिए अब इनके स्थान पर जिनको मौका मिलेगा, वही भविष्य की टेस्ट टीम की नींव रख रहे होंगे.
मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपन कर सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल को नंबर तीन, विराट कोहली नंबर चार और हनुमा विहारी को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. पऱ
नंबर तीन पर फिट रहेंगे शुभमन?
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग की थी, लेकिन क्योंकि अब केएल राहुल टीम में नहीं हैं ऐसे में मयंक अग्रवाल ही टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. शुभमन गिल को लेकर पहले भी टीम मैनेजमेंट ने टॉप ऑर्डर में ही रखने की बात कही थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई को पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधी ने कहा कि शुभमन गिल ही भारत के लिए टेस्ट में नंबर-3 बल्लेबाज होंगे, जो भविष्य के तौर पर उभर पाएंगे. देवांग गांधी तब सेलेक्टर टीम में थे, जब शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में डेब्यू किया था.
खास बात ये है कि टीम इंडिया ऋषभ पंत को नंबर पांच पर उतार सकती है, यानी विराट कोहली के बाद पंत बल्लेबाजी करने आएंगे और अंत में हनुमा विहारी पारी को संभालने के लिए मौजूद रहेंगे. ऋषभ पंत ने हाल ही के वक्त में टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनका प्रमोशन टीम को फायदा दे सकता है. हालांकि, सवाल ये भी होता है कि अपने डेब्यू में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर क्या प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे या नहीं.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार