scorecardresearch
 

IND vs SL ODI Series: रोहित-कोहली पहुंचे गुवाहाटी, जानें श्रीलंका संग वनडे सीरीज की डिटेल

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार (8 जनवरी) से शुरू हो रही है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी आयोजित होना है ऐसे में यह सीरीज काफी अहम है. पहले वनडे मुकाबले के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर्स गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. भारतीय समयानुसार पहला वनडे मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से होगा.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर है. दोनों देशों की तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से शुरू हो रही है. टी20 सीरीज में जहां हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी. वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं. रोहित इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे.

Advertisement

वनडे सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी जलवा दिखाई देगी. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बैक इंजरी से उबरने के बाद एक्शन में लौट रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले वनडे मुकाबले के लिए गुवाहाटी भी पहुंच चुके हैं. आइए भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताते हैं...

क्लिकक करें- वनडे वर्ल्ड कप में 36 साल के इस प्लेयर को मिले जगह, पूर्व क्रिकेटर की मांग 

किसका पलड़ा है भारी?
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 162 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों का आयोजन हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया को 93 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. वहीं श्रीलंकाई टीम 57 मुकाबले जीतने में सफल रही. इसके साथ ही 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया और एक मैच टाई पर भी छूटा.

Advertisement

तीनों वनडे मैच का शेड्यूल क्या है?
वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा. फिर 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी. तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.

कहां देख पाएंगे वनडे सीरीज के मुकाबले?
भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यह प्रसारण तमिल, बांग्ला जैसे रीजनल भाषाओं में भी होगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर भी इन तीनों मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इन तीनों मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके साथ ही आप aajtak.in पर भी मुकाबले से जुड़ी अपडेट पढ़ सकते हैं.

क्लिक करें- जीत के बाद भी बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, बॉलर्स ने जमकर लुटवाए रन

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और महीष तीक्ष्णा.

वनडे सीरीज का शेड्यूल:
10 जनवरी- पहला वनडे,  गुवाहाटी, दोपहर 1.30 बजे
12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 1.30 बजे

 

Advertisement
Advertisement